जीएसटी में सहायक आयुक्त के करीब दो हजार पद रिक्त

About two thousand posts of assistant commissioner in GST are vacant
जीएसटी में सहायक आयुक्त के करीब दो हजार पद रिक्त
नागपुर जीएसटी में सहायक आयुक्त के करीब दो हजार पद रिक्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर. सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले केंद्रीय वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) विभाग में नागपुर समेत देश भर में सहायक आयुक्त के करीब दो हजार पद खाली पड़े हुए हैं। नागपुर जोन में ही सहायक आयुक्त (एसी) के 20 पद रिक्त हैं। अधिकारी कम होने से एक एसी दो से तीन चार्ज संभाल रहे हैं। सीजीएसटी में सहायक आयुक्त (एसी) का पद सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार व अधीक्षक से पदोन्नति पर आए अधिकारी से भरा जाता है। एसी के पद सबसे ज्यादा पदोन्नत्ति से भरे जाते हैं। जीएसटी के मानव संसाधन विकास महानिदेशालय ने पिछले 16 साल से अधीक्षकों की वरीयता सूची ही नहीं बनाई, जिससे अधीक्षकों को सहायक आयुक्त के पद पर पदोन्नत्ति नहीं मिल सकी है। पदों के खाली होने से जीएसटी का राजस्व भी प्रभावित हो रहा है। एसी जीएसटी चोरी समेत कई मामलों की सुनवाई लेता है। एक एसी के पास दो से अधिक चार्ज होने से समय पर सुनवाई पूरी नहीं हो पाती। इस कारण समय पर राजस्व प्राप्त नहीं हो पाता। इसी तरह वर्क लोड ज्यादा होने से काम की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है। जीएसटी चोरी के हजारों मामले प्रलंबित हैं। 

बोर्ड को संज्ञान लेना चाहिए 

2006 से अधीक्षकों की वरीयता सूची नहीं बनी है। हजारों अधिकारी पदोन्नत्ति का इंतजार कर रहे हैं। सीबीआईटी को पत्र लिखकर रिक्त पद भरने की गुजारिश की गई है। अधिकारियों की कमी से काम प्रभावित हो सकता है। अधिकारी एक से ज्यादा चार्ज संभाल रहे हैं। बोर्ड को इस पर गंभीरता से विचारकर तुरंत इसका संज्ञान लेना चाहिए। 
-संजय थुल, अध्यक्ष एससी-एसटी एम्प्लाइज वेलफेयर आर्गनाइजेशन

Created On :   12 Jun 2022 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story