अभावैम ने उठाई वर्णों के आधार पर जनगणना की मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में ओबीसी की जाति आधारित जनगणना को लेकर जारी मांग के बीच अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन (अभावैम) ने वर्णों के आधार पर जनगणना की मांग उठाई है। आगामी 18-19 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी सम्मेलन में अभावैम राजनीतिक सशक्तिकरण और वर्णों के आधार पर मांग के मुद्दे पर मंथन करेंगे। यहां के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में अभावैम की ओर से एक चिंतन बैठक आयोजित की गई थी। इसमें देशभर से वैश्य समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए थे, जिन्होंने बैठक में अपनी विभिन्न मांगे रखी। बैठक में वैश्य समाज के राजनीतिक सशक्तिकरण के साथ ही सभी देश में संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई। सम्मेलन में सांसद संगलाल गुप्ता, भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता मौजूद थे। इस दौरान अभावैम के अध्यक्ष डॉ गिरीश संघी ने कहा कि जातियों के बजाय वर्णों के आधार पर जनगणना देशहित में है।
Created On :   25 Oct 2021 7:31 PM IST