चलती ट्रेन से महिला का फिसला पैर, आरक्षक ने बचाई जान

Accident averted - Womans foot slipped from moving train, constable saved her life
चलती ट्रेन से महिला का फिसला पैर, आरक्षक ने बचाई जान
अनहोनी टली चलती ट्रेन से महिला का फिसला पैर, आरक्षक ने बचाई जान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मंगलवार को सुबह बालाघाट रेलवे स्टेशन पर एक अनहोनी घटना टल गई। चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही एक महिला का पैर फिसल गया और वह ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच जा गिरी। घटनास्थल पर मौजूद आरक्षक कृष्ण मुरारी ने तत्काल सजगता का परिचय देते हुए महिला कोे खींचकर बाहर निकाला और उसे जीवनदान दिया। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10.25 बजे गाड़ी संख्या-07803 प्लेटफार्म क्र.-1 पर बालाघाट से कटंगी के लिए रवाना हो रही थी। ट्रेन छूटते ही एक महिला यात्री ने गाड़ी में चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान उसका पैर फिसला और प्लेटफार्म से नीचे गिर गई। महिला कटंगी जाने के लिए निकली थी।
  

Created On :   13 Oct 2021 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story