कटंगी-पाटन बायपास के बीच हुआ हादसा, चालक फरार

Accident between Katangi-Patan bypass, driver absconding
कटंगी-पाटन बायपास के बीच हुआ हादसा, चालक फरार
कटंगी-पाटन बायपास के बीच हुआ हादसा, चालक फरार

कटनी की ओर जा रहे हार्वेस्टर में पीछे से जा घुसा मिनी ट्रक, एक की मौत, दो गंभीर
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
माढ़ोताल क्षेत्र स्थित कटंगी-पाटन बायपास के बीच मंगलवार सुबह तेज रफ्तार से चल रहा मिनी ट्रक आगे जा रहे हार्वेस्टर में पीछे से घुस गया। इस हादसे में मिनी ट्रक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मिनी ट्रक का ड्राइवर मौके से भाग निकला। जानकारी के अनुसार सुबह पाँच बजे के लगभग कटंगी से पाटन बायपास के बीच में कटनी की ओर जा रहे हार्वेस्टर में पीछे से मिनी ट्रक एमपी 09 जीएफ 8523 घुस गया। टक्कर के बाद मिनी ट्रक में सवार क्लीनर सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में हार्वेस्टर के ड्राइवर को भी हल्की चोटें आईं हैं। पुलिस के अनुसार मिनी ट्रक का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे घायलों को बाहर निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। जिसके कारण एक घायल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
क्लीनर के रूप में हुई मृतक की पहचान
 माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि मृतक के पास उसका आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान धार निवासी जादू 40 वर्ष के रूप में हुई। वहीं दूसरे घायल को बेहोशी की हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान करेली निवासी राकेश काछी के रूप में हुई है। वह मिनी ट्रक में लिफ्ट लेकर सवार हुआ था। पुलिस ने बताया कि  मिनी ट्रक के नंबर से उसके मालिक इकबाल से संपर्क किया गया तो उसने बताया कि गाड़ी का ड्राइवर सादलपुर धार निवासी सोहन है, लेकिन मिनी ट्रक में जो ड्राइविंग लाइसेंस मिला वह निजाम नाम के किसी व्यक्ति का था। जिसको लेकर ट्रक मालिक ने पुलिस को बताया कि निजाम उसका पूर्व में ड्राइवर था, लेकिन कुछ माह पूर्व वह काम छोड़ चुका था। मिनी ट्रक में उज्जैन से मेडिकल संबंधी सामान लोड करके रीवा के लिए रवाना किया गया था। हादसे के वक्त मिनी ट्रक कौन चला रहा था, इसको लेकर संशय बना हुआ है। लिहाजा पुलिस का कहना है कि इसकी वास्तविकता घायल राकेश काछी के होश में आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
 

Created On :   31 March 2021 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story