तेंदूखेड़ा के पास हुआ हादसा, कार सवार साथी बाल-बाल बचा, मामूली चोटें आईं

Accident happened near Tendukheda, car accomplice narrowly escaped, minor injuries occurred
तेंदूखेड़ा के पास हुआ हादसा, कार सवार साथी बाल-बाल बचा, मामूली चोटें आईं
शहर के बर्तन कारोबारी की कार खाई में गिरी, मौत तेंदूखेड़ा के पास हुआ हादसा, कार सवार साथी बाल-बाल बचा, मामूली चोटें आईं

जिटल डेस्क जबलपुर । रामपुर क्षेत्र निवासी बर्तन कारोबारी विक्की बलेचा अपने एक साथी के साथ कार से किसी काम से रतलाम गए थे। वहाँ से लौटते समय रविवार को दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में  उनकी कार का ब्रेक फेल हो गया और कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से बर्तन कारोबारी व उनके साथी को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया था लेकिन अस्पताल पहुँचने के पहले ही बर्तन कारोबारी की मौत हो गई।   तेंदूखेड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर में रहने वाले बर्तन कारोबारी विक्की बलेचा अपनी कार क्रमांक एमपी 20 सीके 8612 से अपने मित्र हनी शुक्ला के साथ रतलाम गए थे। वहाँ से वे वापस जबलपुर लौट रहे थे। वे सागर दमोह होते हुए तेंदूखेड़ा के पंडा बाबा इलाके में पहुँचे, तभी अचानक कार का ब्रेक फेल हो गया और कार बहककर खाई में गिर गई। कार को खाई में गिरता देख ग्रामीणों ने तत्काल थाने में सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार सवारों को बाहर निकालकर इलाज के लिए शासकीय अस्पताल पहुँचाया। वहाँ से उन्हें जबलपुर रेफर किया गया था लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही विक्की बलेचा की मौत हो गई। 
 

Created On :   13 Sept 2021 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story