उड़धन खदान में हादसा, कर्मचारी की मौत

accident in udhan mine, employee dies
उड़धन खदान में हादसा, कर्मचारी की मौत
पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच में लिया मामला उड़धन खदान में हादसा, कर्मचारी की मौत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/ परासिया। रावनवाड़ा थाना क्षेत्र की उड़धन खदान में शुक्रवार दोपहर एक हादसे में एक ठेकाकर्मी को गंभीर चोटें आई थी। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि उड़धन ओपनकास्ट से कोयला निकालने का कार्य एक कंपनी द्वारा किया जा रहा है। इस कंपनी के वर्कशॉप में कर्मचारी हिर्रीपठार निवासी 22 वर्षीय हरिओम पिता रेशम काम कर रहा था। इस दौरान पोकलेन मशीन का अगला हिस्सा हरिओम से जा टकराया। हादसे में गंभीर रुप से घायल हरिओम को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Created On :   10 Dec 2021 11:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story