अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच की मौत, पांच घायल

Accident in Yavatmal-Chandrapur - Five killed, five injured in different accidents
अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच की मौत, पांच घायल
यवतमाल-चंद्रपुर में हादसे अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच की मौत, पांच घायल

डिजिटल डेस्क, यवतमाल/चंद्रपुर.  जिलों में अलग-अलग जगह हुई दुर्घटनाओं में पांच लोगाें की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए।  यवतमाल जिले की पांढरकवड़ा तहसील के नागपुर से हैद्राबाद राष्ट्रीय महामार्ग क्रं.7 पर स्थित धारणा गांव की छोटी पुलिया से बोलेरो वाहन टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि इस कार में सवार तेलंगाना के मिर्ची व्यापारी पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह हादसा बुधवार के तड़के हुआ। मृतकों में तेलंगाना के वारंगल जिले के नरसमपेठ निवासी पुत्र विठ्ठल जंगम श्रीनिवास (20) और पिता जंगम शामसुंदर श्रीनिवास (50) शामिल है। 

चंद्रपुर जिले के भद्रावती तहसील के नाग मंदिर से दर्शन लेकर यवतमाल जिले की वणी तहसील लौट रही कार को ट्रक ने कट मारने से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार 2 महिलाओं की मौत हो गई है तो 5 गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा चंद्रपुर जिले की वरोरा तहसील और यवतमाल जिले की वणी तहसील के नंदोरी फाटे के पास मंगलवार की रात 10 बजे हुआ। मृतकों में यवतमाल निवासी चंद्रभागा सुधाकर गौरकार(45) और मनीषा रोगे (35) का समावेश है।  यवतमाल जिले की रालेगांव तहसील के टाकली गांव में चलती कार का दरवाजा खोलकर थुकते समय एक व्यक्ति का संतुलन बिगड़ा और नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई। हादसा  12 अप्रैल की रात को हुआ।  मृतक का नाम  सुनील उत्तम बोरूडे (30) है।   

 

Created On :   13 April 2022 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story