हादसे : पानी की टंकी में गिरने से मासूम बालिका की मौत, दो भाई तालाब में डूबे

Accident: Innocent girl dies after falling in water tank, Two brothers drown in the pond
हादसे : पानी की टंकी में गिरने से मासूम बालिका की मौत, दो भाई तालाब में डूबे
हादसे : पानी की टंकी में गिरने से मासूम बालिका की मौत, दो भाई तालाब में डूबे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पानी के टंकी में गिरने से मासूम बालिका की मौत हो गई। हादसा हिंगना थानांतर्गत खेत में शनिवार की शाम को हुआ। आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है। हिंगना थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरोबा के जंगल में सचिन कडू नामक व्यक्ति का खेत है। खेत की देखभाल और काम करने के लिए सहदेव बांते और उसके परिवार को रखा गया है। शनिवार की शाम को खेत में काम कर सहदेव की पत्नी अनिता (27) जब घर पहुंची तो उसे उसकी तीन वर्षीय पुत्री संध्या घर के सामने पानी की टंकी में मृत अवस्था में पड़ी हुई दिखाई दी। संध्या को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खेलते समय संतुलन बिगड़ने से संध्या पानी की टंकी में गिरने की आशंका जताई गई है। प्रकरण को लेकर संदेह भी व्यक्त किया जा रहा है। 

कलमना के दो भाई कुही के तालाब में डूबे

उधर कबाड़ी का व्यवसाय करने वाले दो सगे भाइयों की सालवा स्थित तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। घटना शनिवार को दोपहर 1 बजे के दौरान सालवा, तहसील कुही स्थित गांव के बाहरी तालाब में हुई। कलमना निवासी सनी शिवशंकर शाहू (19) और वीरेंद्र शिवशंकर शाहू (16) रोजाना तहसील के विविध गांव में कबाड़ खरीदने के लिए घूमते थे। शनिवार को कबाड़ लेने के लिए सालवा गांव में सुबह गए थे। कबाड़ लेने के बाद छोटे भाई वीरेंद्र ने बड़े भाई को नहाने के लिए तालाब में चलने को कहा। वहां दोनों पानी में उतरे। नहाते समय कब छोटा भाई गहरे पानी में उतर गया, पता नहीं चला। नहीं दिखने पर बड़े भाई ने आवाज लगाई, जवाब नहीं मिलने पर वीरेंद्र भी पानी में उतर गया और वह भी डूब गया। तालाब किनारे जानवर चराने वाले ने यह देख पुलिस पाटील मेश्राम को इसकी जानकारी दी। उन्होंने तुरंत कुही पुलिस स्टेशन को जानकारी दी। मांढल चौक स्थित एएसआई कमलेश सोनटक्के व सिपाही अरुण कावले घटनास्थल पर पहुंचे। गांववासियों के सहयोग से दोनों के शव बाहर निकाले गए। पंचनामा कर शवविच्छेदन के लिए भेजा गया।

तेज रफ्तार ने ली युवक की जान

वहीं तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चलाना युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। भोसला मिलिटरी स्कूल के दिशा-दर्शक बोर्ड से मोटरसाइकिल टकराने के कारण युवक की मौत हो गई। कोराड़ी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। लोणारा निवासी सुशील पाटील (23), वेल्डिंग का काम करता था। शनिवार को किसी काम से वह मोटरसाइकिल से नागपुर आया था। वापस घर जाते समय सुबह 11 बजे बोखारा टी-प्वाइंट पर रफ्तार तेज होने के कारण सुशील मोटरसाइकिल पर से नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे लगे भोसला मिलिटरी स्कूल के दिशा दर्शक बोर्ड से टकरा गया। हादसे में सुशील के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। कुछ लोगों की मदद से उसे मेयो अस्पताल ले जाया गया, लेकिन  रास्ते में ही सुशील ने दमतोड़ दिया। सुशील को एक भाई है। मां गृहिणी है। पिता का डेकोरेशन का व्यवसाय है। 

जर्जर मकान धराशायी, दंपति सहित 3 लोग बाल-बाल बचे

बेझनबाग में एक जर्जर मकान धराशायी हो गया। हादसे में एक ही परिवार के दंपति समेत तीन लोग बाल-बाल बच गए।  बेझनबाग निवासी जनता हरिश्चंद्र गणवीर (80), उसका भाई विजय गणवीर (52) और विजय की पत्नी जया (43) एक ही मकान में रहते हैं। मकान ईंट और मिट्टी से बना हुआ था। छत पर सीमेंट का शेड था। बरसों पुराना यह मकान काफी जर्जर हो गया था। दमकल विभाग के अनुसार शनिवार को रात आठ बजे अचानक रसोईघर और बेडरूम के पीछे की दीवार धराशायी हो गई। दीवारें ढहने से छत भी ढह गई। हादसे के दौरान गणवीर परिवार के सदस्य बाहर बैठे होने के कारण बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही दमकल और जरीपटका पुलिस मौके पर पहुंची।
 

Created On :   4 Oct 2020 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story