- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- हादसा... नेशनल हाइवे के गड्ढों ने...
हादसा... नेशनल हाइवे के गड्ढों ने ली युवती की जान - नेर के समीप गड्ढ़े में अनियंत्रित बाइक से गिरी

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। नरसिंहपुर नेशनल हाइवे के गड्ढ़ों की वजह से अनियंत्रित बाइक से गिरी एक युवती की जान चली गई। हादसे में युवती के मौसा को भी मामूली चोटें आई है। घटना धरमटेकड़ी चौकी स्थित ग्राम नेर के समीप की है। नेशनल हाइवे पर गहरे गड्ढ़ों की वजह से पहले भी यहां सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
प्रधान आरक्षक नानकराम पाल ने बताया कि अमरवाड़ा निवासी 20 वर्षीय रोशनी पिता दिनेश सराठे गुरुवार को अपने मौसा प्रकाश के साथ बाइक से छिंदवाड़ा से अपने घर लौट रही थी। नेर और जमुनिया के बीच दिल्ली दरबार ढाबा के समीप अचानक सामने से आए ट्रक की वजह से अनियंत्रित बाइक सड़क के गड्ढ़े में जा घुसी। बाइक से उछलकर रोशनी सड़क पर गिर गई। हादसे में रोशनी के सिर पर गंभीर चोटें आई थी। घायल रोशनी को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। हादसे में मौसा प्रकाश को भी मामूली चोटें आई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
लावाघोघरी में सड़क हादसे में एक मृत, एक गंभीर-
लावाघोघरी थाना क्षेत्र के ग्राम रोहना और गोविंदवाड़ी के बीच गुरुवार रात बाइक सवार युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों युवक रातभर सड़क किनारे पड़े रहे। हादसे में घायल गोविंदवाड़ी निवासी गणेश सीलू की मौके पर मौत हो चुकी थी। वहीं दूसरे घायल जितेन्द्र मर्सकोले की हालत गंभीर है। शुक्रवार सुबह राहगीरों ने सड़क हादसे की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया है।
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत-
अमरवाड़ा के बड़ेगांव निवासी 36 वर्षीय रामकृष्ण पिता ओमकार पराने को गुरुवार रात अमरवाड़ा के समीप किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। हादसे में घायल रामकृष्ण को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
महिला को टक्कर मारने के बाद पलटी बोलेरो
हर्रई थाना क्षेत्र के गुढैनाचट्टी में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बोलेरो वाहन भी पलट गया। सड़क दुर्घटना में गुढैनाचट्टी निवासी ममताबाई धुर्वे को गंभीर चोटें आई है। वहीं गाड़ी पलटने से चालक को भी चोटें आई है। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद नरङ्क्षसहपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सांवरी में दो बाइकों की भिड़ंत, दो घायल-
शुक्रवार दोपहर को सांवरी चौकी के समीप दो बाइकों की सीधी भिड़ंत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में गढ़मऊ निवासी राकेश उईके और मटियाडोह निवासी राजकुमार को गंभीर चोटें आई है। घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।
Created On :   7 Nov 2020 6:26 PM IST