- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिहार के मजदूरों से भरी बस ट्रक से...
बिहार के मजदूरों से भरी बस ट्रक से भिड़ी-एनएच 30 पर हुआ हादसा,चालक समेत कई घायल
डिजिटल डेस्क सतना। जबलपुर में कार्यरत चालीस मजदूरों को लेकर बस क्रमांक एमपी 20-पीए-1570 शनिवार रात को बिहार के सीतामढ़ी जिले के लिए रवाना हुई थी। रविवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे जब यह बस राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर अमरपाटन थाना अंतर्गत परसवाही नर्सरी के पास पहुंची तभी चालक को नींद आ गई,जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्र्रक क्रमांक यूपी 53 एफटी -2605 से भिड़ गई। यह हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई,वहीं ट्रक चालक मौके से भाग निकला। इस बीच किसी ने डायल 100 पर सूचित कर दिया तो ड्यूटी पर मौजूद एसआई हेमंत शर्मा फौरन मौके पर पहुंच गए और दुर्घटना में घायल बस चालक मोहम्मद हुसैन पुत्र बाबू खान 42 वर्ष और कंडेक्टर रमेश यादव पुत्र रामदास यादव 55 वर्र्ष, निवासी जबलपुर समेत सलमान शेख पुत्र हसनैन शेख 15 वर्ष, प्रवीण खातून पति हसनैन 33 वर्र्ष, निवासी सीतामढ़ी रवीना खातून पुत्री मोहम्मद खुर्शीद आलम 18 वर्ष और मोसीद आलम पुत्र खुर्र्शीद 20 वर्र्ष निवासी मंदेर बिहार को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। उधर बस मालिक को जैसे ही यह खबर मिली तो उन्होंने दूसरी गाड़ी भेजकर मजदूरों को आगे के सफर पर रवाना करा दिया।
पैदल चल रहे यूपी के श्रमिक को ट्रक ने रौंदा
उधर अमदरा थाना अंतर्गत पलौहा ओवरब्रिज पर ट्रक ने घर के लिए पैदल निकले उत्तर प्रदेश के श्रमिक को चपेट में ले लिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शैलेन्द्र कुमार पुत्र प्रहलाद प्रजापति 24 वर्र्ष निवासी हरदोई-उत्तर प्रदेश बीते काफी समय से तेलंगाना में मजदूरी करता था लेकिन लॉकडाउन में काम बंद हो जाने पर तीन अन्य दोस्तों के साथ घर के लिए निकल पड़ा था। हजारों किलोमीटर का सफर पैदल और माल वाहक गाडिय़ों में लिफ्ट लेकर तय करने के बाद शनिवार शाम को सभी लोग कटनी पहुंच गए। वहां से चारों श्रमिक पैदल चल पड़े लेकिन रात 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर पलौहा ओवरब्रिज पर पहुंचे तभी पीछे से आए ट्रक क्रमांक यूपी 70 ईटी- 0785 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए शैलेन्द्र को टक्कर मारते हुए चपेट में ले लिया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया और प्रशासन की मदद से वाहन की व्यवस्था कर हरदोई के लिए रवाना कर दिया।
Created On :   18 May 2020 7:10 PM IST