हादसे : सड़क के गड्ढे ने मां की जान ली- बेटा जख्मी, स्ट्रीट डाग्ज की वजह से दो की मौत

Accident: Road pit killed a mother and her son injured
हादसे : सड़क के गड्ढे ने मां की जान ली- बेटा जख्मी, स्ट्रीट डाग्ज की वजह से दो की मौत
हादसे : सड़क के गड्ढे ने मां की जान ली- बेटा जख्मी, स्ट्रीट डाग्ज की वजह से दो की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लावारिस श्वानों की वजह दो लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है, जबकि दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए हैं। उमरेड रोड पर श्वान पीछे पड़ने  से दो मित्र मोटरसाइकिल  समेत गिर पड़े, वहीं बुटीबोरी में बीच सड़क में श्वान के आने से दुर्घटना हो गई।  हुड़केश्वर और बुटीबोरी थाने में आकस्मिक मृत्यु के प्रकरण दर्ज किए गए हैं। कुही तहसील के तारणा निवासी प्रमोद संभाजी पोटे (30) उमरेड रोड स्थित किसी फैक्ट्री में काम करता था। छुट्टी होने के बाद रात सवा दस बजे वह अपने सहयोगी मित्र आकाश खोकसे के साथ उसकी मोटरसाइकिल क्र.एमएच 31 ईबी 5923 से घर वापस जा रहा था। प्रमोद के पीछे फैक्ट्री के काम करने वाला गांव का ही उसका ममेरा भाई रोशन कुलकुले  (27) दूसरे सहयोगी के साथ आ रहा था। इस दौरान उमरेड मोहपा फाटे के पास लावारिस श्वान अचानक मोटरसाइकिल के पीछे दौड़ने लगा, जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और दोनों गिर पड़े। आकाश को मामूली चोट लगी, लेकिन प्रमोद सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के तत्काल बाद दोनों को पहले उमरेड और बाद में नागपुर में निजी अस्पताल मेंं लाया गया, जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान प्रमोद की मौत हो गई। हुड़केश्वर थाने में प्रकरण दर्ज कर घटनास्थल उमरेड थाना क्षेत्र में होने से वहां के थाने में इसकी जांच सौपी गई है। 

अचानक रास्ते में आया श्वान 

दूसरा हादसा भी लावारिस श्वान की वजह से हुआ है। म्हाड़ा कालोनी बुटीबोरी निवासी प्रणय योगेश जिचकार (19) और टाकलघाट निवासी ऋतिक सदाशिव दाभेकर (20) दोनों मित्र थे। 11 नवंबर की दोपहर में प्रणय ऋतिक की मोटरसाइकिल क्र.एमएच 40 बीवी 3641 से केईसी कंपनी से इंडोरामा कंपनी की तरफ जा रहा था। इस दौरान लावारिस श्वान अचानक बीच रास्ते में आने से चालक ऋतिक मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो बैठा, जिससे प्रणय और ऋतिक मोटरसाइकिल समेत गिर पड़े। मोटरसाइकिल की तरफ्तार तेज होने से दोनों कुछ दूरी तक घसीटते हुए गए। गंभीर रूप से घायल दोनों मित्रों को नागपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां पर इलाज के दौरान प्रणय की मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

सड़क हादसे में महिला सहित दो की मृत्यु

उधर सड़क हादसे में 45 वर्षीय एक महिला और 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। महिला को कंट्रोल से राशन ले जाते समय बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी। दूसरी घटना में जिलाधीश कार्यालय से नारी रोड जा रहे व्यक्ति को कड़बी चौक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला मौके पर व व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतकों के नाम ठाणेश्वरी कवडू पारधी (45) और सुभाष काशीनाथ खोब्रागड़े (50) है। पुलिस सूत्रों के अनुसार  प्लाॅट नं.-49, धनलक्ष्मी सोसाइटी, भवानी नगर, पारडी निवासी ठाणेश्वरी पारधी 20 नवंबर को सुबह करीब 9.30 बजे राशन दुकान से राशन लेकर पैदल घर जा रही थी। इस दौरान पारडी क्षेत्र में मानकर वाड़ी ग्राउंड, हनुमान मंदिर  के पास तेज रफ्तार बोलेरो वाहन (एमपी-13- बीए-2055) के चालक ने वाहन लापरवाही से चलाकर ठाणेश्वरी को टक्कर मार दी। जख्मी ठाणेश्वरी पारधी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बोलेरो घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पारडी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा होने से यातायात बाधित हो गया था। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया और पंचनामा कर महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया। ठाणेश्वरी का परिवार मजदूरी कर गुजर-बसर करता है। मौत की खबर मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने फरार वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 338, 304(अ), सहधारा 134, 177, 184 के तहत मामला दर्ज किया है। 

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

दूसरी घटना जरीपटका क्षेत्र में हुई। शेदुरंजना बाजार, तहसील तिवसा, जिला अमरावती निवासी सुभाष काशीनाथ खोब्रागड़े किसी काम के सिलसिले में नागपुर में आए थे। वे सुयोग नगर, नारी रोड में रहते थे। वह जिलाधिकारी कार्यालय से नारी रोड की ओर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान कड़बी चौक में उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से जख्मी सुभाष को उपचार के लिए मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। जरीपटका पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया था। जांच में पता चला कि, सुभाष खोब्रागड़े को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी। इस मामले में पुलिस उपनिरीक्षक  वी.एस. भास्कर की शिकायत पर जरीपटका थाने की महिला पुलिस उपनिरीक्षक गिर्हे ने फरार वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 338, 304(अ) व सहधारा 134, 177 के तहत मामला दर्ज किया। संबंधित थानों की पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है।
बोरखेड़ी में कंटेनर पलटने से चालक की मौत

ठेकेदार व सुरक्षा अधिकारी पर मामला दर्ज करने की मांग 

बुटीबोरी-बोरखेड़ी स्थित डीएलआई कंटेनर कंपनी में 20 नवंबर की रात करीब 8 बजे कंटेनर पलटने से ट्रेलर वाहन चालक की मौत हो गई। मृतक का नाम सुरेंद्र कन्हैयालाल यादव (35) सराई कंसायजी भदोई उत्तर प्रदेश निवासी है। घटना के बाद वहां पर माहौल गर्माया हुआ था। उक्त हादसा ट्रेलर में लॉक हुक नहीं होने के कारण होने की चर्चा है। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर बुटीबोरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। कंपनी में नागपुर तहसील शिवसेना अध्यक्ष तुषार डेरकर भी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे। उन्होंने मांग की है कि मृतक सुरेंद्र यादव के परिजनों को 20 लाख रुपए की मदद दी जाए। कंपनी में कामगारों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने सवाल खड़ा किया है। उनका आरोप है कि कंपनी में कामगारों को सुरक्षा प्रदान नहीं कराई जाती है। वहां पर सेफ्टी का निरीक्षण नहीं होता है। यहां पर उत्तर प्रदेश और बिहार के कामगारों को लाकर  8 घंटे की जगह उनसे 12 घंटे काम कराया जाता है। उक्त ट्रेलर का बीमा नहीं होने की बात सामने आई है। इस मामले में फिलहाल कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बूटीबोरी से करीब  चंद्रपुर रोड पर बोरखेडी कंटेनर  डेपो  है। यहां पर रेलवे से बड़े-बड़े कंटेनर आते हैं। इन कंटेनरों को ट्रेलरों पर लादकर बाहर भेजा  जाता है। शुक्रवार की रात 8 बजे एक ट्रेलर पर विशालकाय कंटेनर को ट्रेलर (एमएच 40 एके 1311) पर लादा जा रहा था। ट्रेलर का हुक लगा नहीं होने के कारण कंटेनर पलट गया, जिससे उसकी चपेट में आने से ट्रेलर चालक सुरेंद्र यादव की मौत हो गई। सूत्रों से पता चला है कि बोरखेड़ी स्थित डीएलआई कंटेनर कंपनी में 80 ड्राइवर और 40 हमाल काम करते हैं। मृतक के परिवार में पत्नी, 3 बच्चे हैं। उक्त कंपनी के ठेकेदार और सुरक्षा अधिकारी को ट्रेलर में लॉक था या नहीं इस बारे में पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। पुलिस ने  कंपनी के ठेकेदार गुप्तेश्वर गुप्ता, विनीत कुमार, थामिल रासु पर धारा 304, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक माणिक चौधरी कर रहे हैं।

सड़क के गड्ढे ने मां की जान ली, बेटा जख्मी

बुटीबोरी क्षेत्र में सड़क के गड्ढे के कारण दोपहिया वाहन उछलने पर महिला की नीचे गिरने से मौत हो गई। उसका बेटा जख्मी हो गया। मृतका कमलाबाई मैद है। जख्मी का नाम प्रदीप मधुकर मैद है। घटना बुटीबोरी थाने से करीब 18 किमी दूर मौजा जांभलापानी परिसर में 19 नवंबर को हुई। पुलिस के अनुसार वड़धामना, हिंगना निवासी प्रदीप मैद (35) अपनी मां कमलाबाई को लेकर दोपहिया वाहन (एम.एच.-31-बी.के.-8273) पर डबल सीट जा रहा था। गति तेज होने के कारण सड़क के गड्ढे से दोपहिया वाहन के उछल जाने पर प्रदीप की मां कमलाबाई दोपहिया वाहन से नीचे गिर गई। हादसे में मां-बेटे जख्मी हो गए। गंभीर रूप से जख्मी कमलाबाई मैद की मौत हो गई। प्रदीप को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया। हादसे के बाद विट्ठल जगन पारकडकर, सालई गोधनी निवासी की शिकायत पर बुटीबोरी पुलिस ने आरोपी वाहन चालक प्रदीप मैद पर मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 

Created On :   22 Nov 2020 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story