- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हादसा : गिट्टी से लदा ट्रक खड़े...
हादसा : गिट्टी से लदा ट्रक खड़े वाहन से भिड़ा -एक युवक की मौत, दूसरा घायल
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 12.30 से 12.40 बजे के बीच गिरड रोड पर धुरखेड़ा शिवार में गिट्टी से लदे ट्रक ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार शिवार में खड़े ट्रक (एम.एच.-34-ए.वी.-0980) को गिट्टी से लदे ट्रक (एम.एच.-40-ए.के.-1499) ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाजू में बैठे कंडक्टर वैभव मानव (20), किटाली, तहसील आरमोरी, जिला गड़चिरोली निवासी की मौत हो गई। फरियादी मनोहर पांडुरंग कुडे (45), बेसूर, तहसील भिवापुर निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया।
गिट्टी से लदे ट्रक के चालक अमोल रामभाऊ लहोट (28) किटाली, तहसील आरमोरी निवासी की लापरवाही व ट्रक की तेज गति के कारण दुर्घटना हुई। मनोहर कुडे की शिकायत पर आरोपी अमोल लहोट के खिलाफ पुलिस ने धारा 304 (अ), 279, 337, 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।
Created On :   18 Jan 2021 5:19 PM IST