हादसे: ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दोपहिया की टक्कर से युवक की मौत

Accident: Truck tramples bike rider, youth dies due to two-wheeler collision
हादसे: ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दोपहिया की टक्कर से युवक की मौत
विवेचना में जुटी पुलिस हादसे: ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दोपहिया की टक्कर से युवक की मौत


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। दो अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। एक हादसे में ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया, तो दूसरी घटना में दोपहिया की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई।
हादसा- 1
कुंडीपुरा थाना से कुछ दूरी पर रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने सोमवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से अनियंत्रित बाइक सवार सडक़ पर जा गिरा। जिसके ऊपर से ट्रक का पहिया निकल गया। युवक की मौके पर मौत हो गई। मंगलवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।
एएसआई बालकृष्ण तिवारी ने बताया कि बरारीपुरा साबलेवाड़ी निवासी 40 वर्षीय निर्मल उर्फ बंटी पिता अशोक कुमार जैन सोमवार रात लगभग 10.30 बजे बाइक से चौरई जा रहा था। सिवनी रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक अनियंत्रित होने से बंटी सडक़ पर जा गिरा। इसी दौरान ट्रक टायर उसके ऊपर से निकल गया। बंटी की मौके पर मौत हो गई। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है। पुलिस ने ट्रक थाने में खड़ा करा लिया है।
हादसा-2
बटकाखापा थाना क्षेत्र के कामठी से मोयाकुही के बीच मंगलवार शाम को दो मोटर साइकिल की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम लगभग 6.30 बजे कामठी से मोयाकुही के बीच सातमुंडी घाट पर दो दुपहिया वाहनों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक सवार निर्भयपुर निवासी 25 वर्षीय जयकुमार पिता रामलाल भलावी और 25 वर्षीय नरेन्द्र पिता परमसुख कुसरे को गंभीर चोटें आई थी। घायलों में से जयकुमार की मौत हो गई। नरेन्द्र की हालत गंभीर है। वहीं दूसरी बाइक सवार घटनास्थल पर नहीं मिले है। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है।

Created On :   24 Aug 2021 10:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story