ग्राहक को पौने तीन करोड़ का चूना लगाने वाला एकाउंटेंट गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शेयर ट्रेडिंग कंपनी के ग्राहक को करीब पौने तीन करोड़ रुपए का चूना लगाने वाले 31 वर्षीय एकाउंटेंट को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में सैटको कैपिटल मार्केट लिमिटेड नाम की कंपनी ने अपने कर्मचारी के खिलाफ पिछले साल जनवरी महीने में शिकायत दर्ज कराई थी। फरार आरोपी को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने शनिवार को कांदिवली इलाके से गिरफ्तार किया। सैटको कैपिटल मार्केट लिमिटेड नाम की कंपनी ग्राहकों के डीमैट एकाउंट खोलती है और उनके पैसों को शेयर बाजार में निवेश करती है। मामले में राजेंद्र बबाणी नाम के व्यक्ति की शिकायत है कि एकाउंटेंट ने अप्रैल 2019 से अप्रैल 2021 तक राकेश विश्वकर्मा नाम के ग्राहक से 2 करोड़ 73 लाख 75 हजार रुपए ले लिए लेकिन उनके डीमैट एकाउंट के जरिए न कोई शेयर खरीदा गया और न ही बेंचा गया। शेयर खरीदने के लिए विश्वकर्मा ने रकम ऑनलाइन ट्रांसफर की थी। मामले में शिकायतदर्ज होने के बाद आरोपी ने अपना ठिकाना बदल लिया था। लेकिन अपराध शाखा को जानकारी मिली कि आरोपी फिलहाल मुंबई के कांदीवली इलाके में है। इसके बाद उसे जाल बिछाकर दबोच लिया गया। आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए एमआरए मार्ग पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
Created On :   5 March 2023 9:17 PM IST