48 घंटे में 26 लाख के गहने-नकद लेकर फरार होने वाला कर्नाटक से धराया

Accused absconding with 26 lakh jewels and cash, arrested in 48 hours
48 घंटे में 26 लाख के गहने-नकद लेकर फरार होने वाला कर्नाटक से धराया
48 घंटे में 26 लाख के गहने-नकद लेकर फरार होने वाला कर्नाटक से धराया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कुर्ला टर्मिनस से एक परिवार के साढ़े 26 लाख रुपए से ज्यादा के गहनों और नकदी से भरा बैग चोरी करने वाले एक आरोपी को रेलवे पुलिस की अपराध शाखा ने 48 घंटे में कर्नाटक से दबोच लिया है। पकड़े गए हसन शेख नाम के आरोपी के पास से चोरी का सारा माल भी बरामद कर लिया गया है। मामले में शिकायत करने वाले 21 वर्षीय बालाजी देवेंद्र बीते शनिवार को अपने परिवार के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोयंबटूर जा रहे थे। रात पौने दस बजे के करीब परिवार मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से ट्रेन के उस डिब्बे में चढ़ा जिसमें उसका आरक्षण था। लेकिन सीट पर बैठने के बाद परिवार ने सामान की जांच की तो एक ट्राली बैग गायब था। यह देखकर परिवार के होश उड़ गए क्योंकि महिलाओं के सारे गहने और नकदी उसी बैग में था।

परिवार ने कुर्ला रेलवे पुलिस में मामले की शिकायत की। इसके बाद रेलवे पुलिस की अपराध शाखा ने भी मामले की समानांतर छानबीन शुरू की और प्लेटफॉर्म पर लगे सभी सीसीटीवी की जांच की गई। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी बैग लेकर उतरा नहीं बल्कि उसी ट्रेन से उसने आगे का सफर किया। इसके बाद ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की जानकारी हासिल करते हुए रेलवे पुलिस कर्नाटक के कलबुर्गी तक पहुंच गई जहां आरोपी चोरी का बैग लेकर उतरा था। इसके बाद सहायक पुलिस निरीक्षक हेमराज साठे की अगुआई में जांच कर रही रेलवे पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। बैग से 26 लाख 57 हजार 100 रुपए के गहने और नकदी बरामद कर लिया गया है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।    

Created On :   8 April 2021 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story