- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बांह में घुसा चाकू लेकर थाने पहुंचा...
बांह में घुसा चाकू लेकर थाने पहुंचा पीड़ित, पुलिस ने आरोपी को पहुंचाया सलाखों के पीछे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी के इंदौरा चौंक पर हड़कंप मचा गया। टंकी के पास छोटी सी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला बढ़ते ही एक शख्स ने दूसरे शख्स को चाकू मार दिया। जो उसके हाथ में जा घुसा। इसके बाद ही दर्द से बिलखता हुआ पीड़ित विदेश जाटव अपनी बांह में लगे चाकू सहित जरीपटका थाने पहुंच गया। जहां उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी चिका टेंबूरने को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया।
एक तरफ थाने में मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी गई, लेकिन दूसरी तरफ जिस व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया, उसके घर आरोपी के परिजन आ धमके । जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया। घर के बाहर हंगामा करते हुए पीड़ित के परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई। जिससे इलाके में डर का माहौल बन गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि पीड़ित की बांह में घुसा चाकू निकाल लिया गया है। पुलिस ने उसे मोयो में एडमिट करा दिया। जहां उसका इलाज जारी है।
Created On :   23 Feb 2020 4:47 PM IST