- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बेरिकेड्स के एंगल चुराने वाला आरोपी...
बेरिकेड्स के एंगल चुराने वाला आरोपी पकड़ाया
डिजिटल डेस्क, नागपुर। यहां अमरावती राजमार्ग पर लगे बेरिकेड्स एंगल को भी चोरों ने निशाना बनाया। करीब 26 हजार के लोहे के एंगल चुराने का मामला सामने आया है। इस मामले में वाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अमरावती राजमार्ग पर शहंशाह होटल टर्निंग के पास लगे लोहे के बेरिकेड्स के एंगल चोरी होने की शिकायत को गंभीरता से लेकर पुलिस ने जांच शुरू की और इस मामले में नागलवाड़ी निवासी आरोपी सूरज शर्मा लोंडे को गिरफ्तार किया। कड़ी पूछताछ में उसने चोरी की बात स्वीकार की। आरोपी को जब गिरफ्तार किया गया तब वह नागलवाड़ी में अवैध शराब बेच रहा था। इस मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी घनश्याम गोरखनाथ मलवे को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों से करीब 3,148 रुपये की अवैध शराब भी जब्त की है। डीबी स्क्वॉड के पीएसआई अविनाश जायभाए के नेतृत्व में सुनील मस्के व दल ने यह कार्रवाई की।
Created On :   18 Jan 2021 5:52 PM IST