- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पुलिस सिपाही पर हमला करने वाले...
पुलिस सिपाही पर हमला करने वाले आरोपी अब सलाखों के पीछे
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सड़क पर खडे तीन युवकों को बेलतरोड़ी थाने के सिपाही ने घर जाने की बात कही तो तीनों युवकों ने पुलिस सिपाही पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया था। घायल सिपाही की शिकायत पर बेलतरोडी पुलिस ने आरोपी आजन आशिक सैयद (19), अर्श आशिक सैयद (21) और राज अकुंश नेवारे (19) राजारामनगर, चिंचभवन निवासी पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। इन आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया। तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत के तहत 15 अप्रैल तक जेल भेज दिया गया है। तीनों युवक घर में रह रहकर परेशान होने की बात कहकर एक दूसरे से कहा क चलना..घूम के आते हैं । इस दौरान वह सिपाही से उलझकर उसके साथ मारपीट की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर में धारा 144 लागू की गई है। इसके चलते घर के बाहर निकलने पर पाबंदी है। जरुरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकला जा सकता है। पुलिस भी लाऊड स्पीकर पर घोषणा कर चुकी है।बिना कारण घूमनवालों पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है। उसके बाद भी कई लोग बेवजह घूम रहे हैं। तीनों आरोपियों ने सिपाही के साथ मारपीट कर उसे पत्थर से जख्मी कर दिया। घटना के बाद सिपाही ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब तीनों जेल में बंद है।
लॉक डाउन : बिना कारण घूमनेवाले 125 पर कार्रवाई
संतरानगरी की सडकों पर बिना कारण घूम रहे 125 लोगों पर कार्रवाई की गई। इसी तरह 1279 वाहन चालकों पर लॉक डाउन के मद्देनजर कार्रवाई की गई। लॉकडाउन होने के बाद भी लोग बेधडक सडकों पर बिना कारण घूम रहे हैं। 1439 लोगों पर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। यातायात पुलिस विभाग के 1 से 10 परिमंडल शाखा में 22 दोपहिया वाहन चालकों सहित 24 लोगों पर कार्रवाई की गई। इसमें 1 कार व ऑटो शामिल है। शहर में यह कार्रवाई जारी रहेगी। नागरिकों से 30 वाहन भी जब्त किए गए जो सडकों पर पुलिस को बेवजह घूमते मिले।
Created On :   3 April 2020 12:56 PM IST