शराब के लिए पैसे नहीं देने पर जान से मारने का प्रयास

Accused attempt to murder a man when he refused to give money
शराब के लिए पैसे नहीं देने पर जान से मारने का प्रयास
शराब के लिए पैसे नहीं देने पर जान से मारने का प्रयास

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ​​​​​शराब के लिए हफ्ता वसूली नहीं देने से पानठेला चालक को जान से मारने का प्रयास किया गया। यशोधरा नगर थानांतर्गत घटित इस प्रकरण को तीन हमलावरों ने अंजाम दिया है। राजीव गांधी नगर निवासी समीर अहमद जाकीर अहमद शेख (32) का परिसर में ही उड़ानपुल के नीचे पानठेला है। न समीर खान समशेर खान (25) अपने तीन साथियों के साथ पानठेले पर आ धमका। पानठेला चालक समीर को दारू पीने के लिए 500 रुपए की मांग की, लेकिन समीर ने पैसे देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर हुए विवाद में समीर ने चाकू निकाला और पानठेला चालक के पेट में मारता कि इसके पहले ही समीर नीचे झुक गया। जिससे चाकू उसके पीठ में घुस गया। उसके बाद झटका मारकर पानठेला चालक समीर के चंगुल से भाग निकला। समीर फिल्मी स्टाइल से चाकू लेकर उसके पीछे दौड़ा। इससे जान जोखिम में देखकर पानठेला चालक ने 500 की बजाये जेब से 350 रुपए निकालकर समीर को दिए। उसके बाद उसने समीर को छोड़ दिया।  

Created On :   5 Sept 2018 12:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story