तेंदुए के दांत और नाखून के साथ पकड़ाया आरोपी

Accused caught with leopards teeth and nails
तेंदुए के दांत और नाखून के साथ पकड़ाया आरोपी
नागपुर-भंडारा वन विभाग की कार्रवाई तेंदुए के दांत और नाखून के साथ पकड़ाया आरोपी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. वन विभाग की टीम ने भंडारा की वन विभाग की मदद से सावली नामक गांव से एक आरोपी को पकड़ा है। जिसके पास तेंदुए की 21 मूंछ, 13 नाखून व 12 दांत बरामद किए हैं। आरोपी का नाम रंगनाथ शंकर माथरे (35) निवासी मोर्शी है। नागपुर की टीम को टिप मिली थी कि आरोपी के पास तेंदुए के अंग हैं, जिसे वह बेचने वाला है। ऐसे में टीम ने भंडारा जिले में पहुंच पवनी वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत कार्रवाई की है। कार्रवाई उपवनसंरक्षक डॉ. भारतसिंह हाडा के व भंडारा के उपवनसंरक्षक कुलराज सिंह के मार्गदर्शन में एन.जी. चांदेवार, यशवंत नागुलवार, साकेत शेंडे, नीलेश तवले, सुधीर कुलरकर, विनोद शेंडे, गणेश जाधव आदि ने मिलकर की है। आरोपी से तेंदुए के शिकार के बारे में पूछताछ की जा रही है। 

Created On :   10 Feb 2022 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story