घर में घुसे आरोपी ने युवक को उतारा मौत के घाट - अमरवाड़ा के महेन्द्रवाड़ा की वारदात, रॉड से हमला कर हत्या

Accused enters home, kills young man - Mahendrawada incident of Amarwada
घर में घुसे आरोपी ने युवक को उतारा मौत के घाट - अमरवाड़ा के महेन्द्रवाड़ा की वारदात, रॉड से हमला कर हत्या
घर में घुसे आरोपी ने युवक को उतारा मौत के घाट - अमरवाड़ा के महेन्द्रवाड़ा की वारदात, रॉड से हमला कर हत्या

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के महेन्द्रवाड़ा में बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात घर में सो रहे युवक पर रॉड से हमला कर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि अज्ञात आरोपी घर की दीवार फांदकर अंदर आया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस एक संदेही से पूछताछ कर रही है।
एसडीओपी डॉ.संतोष डेहरिया ने बताया कि सिंगोड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम महेन्द्रवाड़ा में 35 वर्षीय सुनील चंद्रवंशी और उसके पिता दीमाकचंद्र चंद्रवंशी रहते थे। बुधवार रात लगभग दस बजे वे सो गए थे। गुरुवार सुबह बिस्तर पर सुनील का रक्तरंजित शव मिला। जांच में सामने आया कि बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात अज्ञात आरोपी घर की पिछली दीवार फांदकर अंदर आया और सुनील के सिर पर रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के वक्त घर के दूसरे हिस्से में पिता सो रहा था। गुरुवार सुबह हत्या की वारदात की सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302, 450 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जमीनी विवाद से जोड़ रहे हत्याकांड-
पुलिस सूत्रों की माने तो सुनील का जमीन को लेकर परिचितों से विवाद चल रहा था। पिछले दो से तीन दिन पूर्व भी उनके बीच विवाद हुआ था। सुनील की हत्या की जांच में जुटी पुलिस टीम इस जमीनी विवाद को भी मामले से जोड़कर देख रही है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 

Created On :   26 Feb 2021 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story