मप्र के फरार इनामी बिल्डर बाप-बेटे चढ़े पुलिस के हत्थे

Accused father or son from MP are arrested by the Nagpur police
मप्र के फरार इनामी बिल्डर बाप-बेटे चढ़े पुलिस के हत्थे
मप्र के फरार इनामी बिल्डर बाप-बेटे चढ़े पुलिस के हत्थे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वर्धा रोड स्थित एक होटल में लकड़गंज पुलिस ने छापामार कर जबलपुर के बिल्डर बाप-बेटे को दबोच लिया है। आरोपी जबलपुरसे फरार हैं और उन पर इनाम भी घोषित है। बिल्डर बाप-बेटे की लापरवाही के कारण बहुमंजिला इमारत ढहने से करीब सात लोगों की मौत हुई थी। घटित प्रकरण के बाद से भी आरोपी पिता-पुत्र फरार थे और नागपुर में छिपे हुए थे। इस बीच शनिवार को उन्हें जबलपुर पुलिस के सुपुर्द भी कर दिया गया है। 

इन पर यह है आरोप 
गिरफ्तार बिल्डर महेश खेमतानी और उसका पुत्र आशीष खेमतानी जबलपुर निवासी हैं। दोनों आरोपी पिता-पुत्र वहां के नामी बिल्डर हैं। इनके द्वारा निर्मित दस मंजिला इमारत के ढहने से करीब सात लोगों की मौत हुई थी। घटना के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए थे। काफी तोड़-फोड़ भी हुई थी। कानून-व्यवस्था बिगड़ने तक बात पहुंची थी। महेश और आशीष खोमतानी के खिलाफ जबलपुर के तिलवारा थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।  प्रकरण दर्ज होते ही पिता-पुत्र फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस ने कई शहरों में दबिश दी थी। हाथ नहीं लगे तो इन्हें पकड़वाने पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। फिर भी वहां की पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही थी। इस बीच शनिवार देर रात यातायात विभाग का दस्ता गंगा-जमुना के समीप स्थित मासुरकर चौक में गश्त लगा रहा था, तभी मर्सडीज कार (क्र.एमपी.29 डब्लुए 1345) तेज रफ्तार से निकली। पुलिस ने पीछा कर कार चालक निर्मल सिंह मंजित सिंह जाट (जबलपुर निवासी) को रोक लिया। 

नशे में होने से उगल दिया राज 
नशे में होने से पुलिस ने निर्मल सिंह के खिलाफ ड्रंक एंड ड्राइव के तहत कार्रवाई की। कार मध्य प्रदेश की होने से पुलिस ने कार मालिक के संबंध में पूछताछ की। शुरू में निर्मल सिंह अपने मालिक के संबंध में बताने के बजाए पुलिस को गुमराह करते रहा। हालांकि नशे में होने से वह बहुत कुछ पुलिस को बता चूका था। इससे पुलिस को भी प्रकरण के गंभीर होने का अंदेशा हो गया। पूरी सच्चाई जानने के लिए पुलिस ने निर्मल सिंह से और सख्ती बरती तो उसने बताया कि उसका मालिक महेश खेमतानी और उनका पुत्र आशीष बिल्डर हैं। उन पर सात लोगों की मौत का आरोप है और दोनों पिता-पुत्र नागपुर में छिपे हुए हैं। 

होटल में मारा छापा 
निर्मल सिंह ने पुलिस को यह भी बताया था कि उसका मालिक खेमतानी पिता-पुत्र वर्धा रोड स्थित होटल  कैलेट में छिपे हुए हैं। इसके तत्काल बाद पुलिस ने होटल में छापा मारा। खेमतानी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान आरोपी पिता-पुत्र से रिवाल्वर मिली है। गिरफ्तारी के पूर्व और बाद में भी जबलपुर पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई थी। शनिवार को आरोपियों को जबलपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। यातायात विभाग के प्रभारी एसीपी अशोक बागुल के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक केदारे, सिपाही वासुदेव, प्रवीण, गणेश, अविनाश और शैलेष ने कार्रवाई की। 

Created On :   13 May 2018 5:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story