- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- भगा ले गया वह युवती को, पुलिस...
भगा ले गया वह युवती को, पुलिस शिकायत लेने करती रही टालमटोल
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शादी का झांसा देकर युवती को भगाकर ले जाने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। गिट्टीखदान थानांतर्गत घटित प्रकरण में आरोपी का नाम अशफाक उर्फ गुड्डू अंसारी जगदीश नगर गिट्टीखदान निवासी है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी की करतूतों के बारे में उन्हें पहले ही पता चल गया था, तब उसके खिलाफ गिट्टीखदान थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी गुड्डू के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय एनसी दाखिल कर दी, जिससे उसका मनोबल बढ़ गया। आरोपी हमेशा उनकी बेटी को कॉलेज आते-जाते समय परेशान करता था। जब इस बारे में थाने में शिकायत की गई, तब पुलिस ने आरोपी को बुलाकर डांट-फटकार कर छोड़ दिया।
पुलिस आयुक्त से की शिकायत
पीड़ित परिवार ने बताया है कि आरोपी गुड्डू ने धमकी दी है कि उसके खिलाफ जब गिट्टीखदान थाने में शिकायत की गई थी, तब उसने 10 हजार रुपए खर्च किया था। यह रकम किशोरी के परिजनों से वह वसूल करेगा। परिजनों ने थाने की पुलिस से मदद नहीं मिलने पर शहर पुलिस आयुक्त डॉ. भूषण कुमार उपाध्याय से मदद की गुहार लगाई। पुलिस आयुक्त ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है क इस मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
घर में जबरदस्ती घुस जाता था आरोपी
पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके घर की बेटी के साथ एक युवक पढ़ता है। इस युवक का आरोपी गुड्डू दोस्त है। इस बहाने वह युवती से मेलजोल बढ़ाया। उसने युवती को शादी के सपने दिखाकर उसे अपने साथ भगा ले गया। आरोपी की हिम्मत इस कदर बढ़ गई थी कि वह युवती के घर में जबरन घुसकर उससे अभद्र व्यवहार करने लगा था। युवती की मां ने विरोध किया, तो उसने उनके साथ भी गाली-गलौज कर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। किशोरी गत 18 मार्च को घर से गायब हो गई, जब पीड़ित परिवार गिट्टीखदान थाने में शिकायत करने पहुंचा, तब शिकायत लेेने के बजाय पुलिस ने सलाह दी कि उसके घर लौटने का एक दो दिन इंतजार करो। आखिर 20 मार्च को पुलिस ने उसके गायब हो जाने का मामला दर्ज किया।
Created On :   28 March 2019 2:29 PM IST