- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Accused of cheating to invest in stock market, case filed against accused mother-son
दैनिक भास्कर हिंदी: शेयर मार्केट में निवेश करने का झांसा देकर ठगा , आरोपी मां-बेटे के खिलाफ प्रकरण दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शेयर मार्केट में निवेश करने का झांसा देकर एक ही परिवार के दो से तीन भाइयों को लाखों रुपए की चपत लगाई गई है। घटित प्रकरण के उजागर होने से आरोपी मां-बेटे के खिलाफ शुक्रवार को गणेशपेठ थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी भूषण बाबासाहेब मांजरे और उसकी मां अलका मांजरे दोनों जयताला रोड खामला निवासी हैं। भूषण शेयर मार्केट में दलाली करता है। जिसके चलते उसने ऐजल नाम से खुद की कंपनी भी बनाई थी। 4 अप्रैल 2018 से 9 अप्रैल 2019 के बीच में उसने आनंदमसिटी निवासी हर्षद श्रीहरि भांडारकर (27) और उसके भाइयों को शेयर मार्केट में निवेश करने पर भारी मुनाफा होने का लालच दिया। जिसके चलते शुरुआती दौर में हर्षद ने इसमें 90 हजार रुपए निवेश किए। बाद में भूषण ने यही झांसा देकर हर्षद के अन्य भाइयों को भी दिया। निवेश करने पर 10 प्रतिशत लाभ होने का दावा किया गया था। हर्षद रेलवे में है तथा उसके भाई बिल्डर हैं। कम समय में अच्छा मुनाफा मिलने की लालच में भंडारकर बंधुओं ने अच्छी खासी रकम निवेश कर दी।
झांसे में आने से भांडारकर बंधुओं ने किश्तों में भूषण को अभी तक 19 लाख 65 हजार रुपए दिए,लेकिन अभी तक उन्हें एक भी रुपए का लाभ नही हुआ है। घटित प्रकरण से भूषण ने भांडारकर बंधुओं के रुपये शेयर मार्केट में निवेश करने की बजाय स्वयं के निजी कामों पर खर्च किया है,जबकि उन्हें शेयर मार्केट में निवेश करने का बताया गया था। इस बीच लाभ नहीं मिलने पर भांडारकर बंधुओं ने भूषण से अपने रुपए वापस मांगे। कई बार उनमें विवाद हुआ। इस स्थिति में भूषण की मां अलका भूषण का बचाव करती रही है। आखिरकार रुपए वापस नहीं मिलने से थक हार कर भांडारकर बंधुओं में से हर्षद ने इसकी संबंधित थाने में शिकायत की। जांच के दौरान धोखाधड़ी की पुष्टि होने से शुक्रवार को आरोपी मां-बेटे के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच जारी है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl