आधार कार्ड से एक घंटे में पकड़ा गया अपहरण का आरोपी

Accused of kidnapping caught in an hour with Aadhar card
आधार कार्ड से एक घंटे में पकड़ा गया अपहरण का आरोपी
- कन्हरगांव डेम के समीप बालिका के साथ मिला आरोपी, बच्ची को सुरक्षित बरामद कर पुलिस ने परिजनों के हवाले किया आधार कार्ड से एक घंटे में पकड़ा गया अपहरण का आरोपी

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र के गुरैया स्थित गणेश बिहार कॉलोनी के एक निर्माणाधीन मकान से पांच साल की बालिका का बुधवार दोपहर अपहरण हो गया। बालिका के अपहरण की सूचना से पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया था। वारदात के वक्त अपहरणकर्ता का आधार कार्ड घटना स्थल पर गिर गया था। जिससे आरोपी की पहचान हो गई। पुलिस टीम ने महज एक घंटे के भीतर आरोपी को कन्हरगांव डेम के समीप दबोच लिया। पुलिस ने बालिका को परिजनों के हवाले किया है।
सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि नागपुर निवासी मिस्त्री परिवार समेत गणेश बिहार कॉलोनी में मकान निर्माण का कार्य करता है। उसी स्थान पर मजदूरी करने वाले पिपलानारायणवार निवासी 28 वर्षीय प्रकाश पिता भगवानचंद कुमरे ने मिस्त्री की पांच साल की बेटी का अपहरण कर लिया। दोपहर लगभग 1 बजकर 53 मिनट पर पीडि़त परिवार ने डायल-100 पर कॉल कर बच्ची के अपहरण की सूचना दी। अपहरण की सूचना मिलते ही देहात, कोतवाली की टीम मौके पर पहुंच गई थी। घटना स्थल पर मिले आरोपी के आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। टीम ने महज एक घंटे के भीतर कन्हरगांव डेम के समीप आरोपी को दबोच लिया। बालिका को सुरक्षित परिजनों के हवाले किया गया है। आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है।
बड़चिचोली में दर्ज है दुराचार का मामला-
सीएसपी श्री कुशवाहा ने बताया कि आरोपी प्रकाश आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ बड़चिचोली चौकी में एक दुराचार का मामला दर्ज है। दुराचार के प्रकरण में प्रकाश जेल में था। जनवरी 2021 में वह जमानत पर बाहर आया था।
पिता ने ही दिलाई थी मजदूरी-
बालिका के पिता को बस स्टैंड में आरोपी प्रकाश मिला था। बालिका के पिता ने प्रकाश की मदद करने की मंशा से मजदूरी के लिए गणेश बिहार ले गया था। इस दौरान आरोपी प्रकाश की नजर मासूम पर पड़ी और उसने बिस्किट दिलाने का झांसा देकर उसका अपहरण कर ले गया।

Created On :   15 Dec 2021 10:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story