- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नाबालिग से करवाना चाहते थे ब्लू...
नाबालिग से करवाना चाहते थे ब्लू फिल्म, पुलिस के पहुंचते ही हो गए फरार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। फिल्मों में काम दिलवाने के नाम पर एक नाबालिग से ब्लू फिल्म में काम करवाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस वाकये से शहर में ब्लू फिल्में बनाने वाला गिरोह सक्रिय होने की चर्चा है। इस गिराेह की चंगुल में फंसे एक किशोर ने एक महिला के साथ अश्लील हरकतों की शूटिंग करने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने उसे फिल्म में काम देने से मना कर दिया। किशोर ने जब आरोपियों से 17 हजार रुपए वापस मांगे तब वह कार्यालय को ताला बंद कर फरार हो गए। पीड़ित किशोर ने इस घटना की शिकायत सदर थाने में दर्ज कराई है।
ऐसा है मामला
सदर के थानेदार महेश बंसोडे ने बताया कि करीब 4 माह पहले यह किशोर उन आरोपियों की चंगुल में फंस गया। आरोपियों ने उसे फिल्म, टीवी सीरियल, एड में काम दिलाने का झांसा देकर उससे पहली बार 9 हजार रुपए लिए। बाद में उससे 7 हजार रुपए लिए। उसके बाद 1 हजार रुपए और लेकर उसे 17 हजार रुपए का चूना लगा दिया। पीड़ित किशोर ने पुलिस को बताया कि एक अखबार में फिल्मों में कलाकार का विज्ञापन देखकर बैरामजी टाउन स्थित एक कार्यालय में गया। वहां पर उसकी खालिद नामक व्यक्ति से मुलाकात हुई। खालिद ने उससे कहा कि उसका सिलेक्शन हो गया। उसे अंडरवियर, पैंट कंपनी व एक कमर्शियल एड करना है। इसके लिए खालिद ने उससे 9 हजार रुपए लिए। उसके बाद उस किशोर को खालिद ने अपने कार्यालय में बुलाया।
पीड़ित किशोर ने पुलिस को बताया कि उस कार्यालय में खालिद ने उसे कपड़े उतारने के लिए कहा। उस समय वहां पर एक महिला भी मौजूद थी। महिला ने उससे कपड़े उतारकर कुछ अश्लील हरकतें करने के लिए कहा। किशाेर के इनकार करने पर उस महिला और खालिद ने उसे बाहर कर दिया। जब किशोर उससे अपने पैसे वापस मांगने लगा, तब वह टालमटोल करने लगा। इस बीच किशोर ने सदर थाने में पहुंचकर शिकायत की। पुलिस जब उस पते पर पहुंची, तब वहां ताला लगा हुआ था। किशोर ने पुलिस को बताया कि उसकी समझ में आ गया था कि वे लोग ब्लू फिल्म बनाने का काम करते हैं। उनके झांसे में आने वाले से वह पैसे भी लेते हैं और ब्लू फिल्में बनाकर उसे बेचते भी हैं। सदर के थानेदार बंसोडे का कहना है कि इस मामले की छानबीन की जा रही है।
Created On :   19 Feb 2019 12:53 PM IST