- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- दुष्कर्म का आरोपी न्यायिक अभिरक्षा...
दुष्कर्म का आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया आरोपी

डिजिटल डेस्क सतना। मैहर देहात थाना अंतर्गत पुजारी द्वारा काल सर्प दोष की पूजा के बहाने एक-एक कर तीन सगी बहनों से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपी को नादन देहात थाना पुलिस ने बुधवार को न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में मैहर उपजेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि इस मामले में आरोपी नारायण स्वरूप त्रिपाठी पुत्र प्रहलाद त्रिपाठी 55 वर्ष के खिलाफ देहात थाने में 10 दिसंबर को अपराध क्रमांक 224/19 धारा 376(2)(4), 376(ग)आईपीसी एवं पाक्सो एक्ट की धारा 5/6, 7/8 और एससीएसटी एक्ट की धारा 3(2-5) के तहत कायमी की गई थी।
बताया जाता है कि नादन निवासी पंडित नारायण स्वरूप त्रिपाठी पुत्र प्रहलाद त्रिपाठी 55 वर्ष आसपास के क्षेत्र में पूजा-पाठ और कथा वाचन का काम करता था। 10 दिसंबर को आरोपी को एक परिवार ने अपनी तीन बेटियों की सुख-शांति और काल सर्प दोष से मुक्ति के लिए पूजा-पाठ करने के इरादे से सोमवार सुबह घर पर बुलाया था, जहां आरोपी ने विधि-विधान के बहाने अलग कमरे में पूजा की तैयारी कराई। फिर दम्पति को बाहर भेज दिया और एक-एक कर तीनों बहनों को अंदर बुलाने लगा। आरोपी ने नियम-कायदों के नाम पर पीडि़ताओं को कपड़े उतारने पर मजबूर करने के बाद डरा-धमका कर हवस का शिकार बना लिया था। आरोपी के डराने धमकाने से घबराई बहनों ने दिन में आप बीती किसी को नहीं बताई, पर जब रात में परिजन ने उन्हें गुमशुम देखकर बार-बार पूछा तो आरोपी की करतूत का काला चि_ा खोल दिया। सुबह बड़ी बहन की परीक्षा होने के कारण सीधे थाने नहीं पहुंचे। उसके स्कूल से लौटने के बाद माता-पिता दो और बेटियों को लेकर नादन देहात थाने आए, जहां थाना प्रभारी को घटनाक्रम से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने कायमी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
Created On :   12 Dec 2019 3:41 PM IST