- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 3 सड़क हादसों में बुजुर्ग महिला...
Satna News: 3 सड़क हादसों में बुजुर्ग महिला समेत 3 की मौत

- अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटित हुए
- 3 सड़क हादसों में बुजुर्ग महिला समेत 3 की मौत
Satna News: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटित हुए 3 सडक़ हादसों में बुजुर्ग महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा ले जाया गया है।
केस-1
ताला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आमिन निवासी रामरती पति स्वर्गीय रघुनाथ कुशवाहा 75 वर्ष, की तबीयत खराब होने पर शनिवार सुबह तकरीबन 5 बजे नाती अनिल कुशवाहा अपने एक रिश्तेदार के साथ बाइक से उसे संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा ले जा रहा था। इस दौरान खजुरी-कोठार में पुरवा नहर के मोड़ पर पहुंचते ही ऊबड़-खाबड़ सडक़ में संतुलन बिगडऩे से बीच में बैठी बुजुर्ग महिला उछलकर नीचे गिर गई, जिससे उसके चेहरे और सिर पर गंभीर चोट आ गई। यह घटना होते ही दोनों युवक रामरती को उठाकर आनन-फानन सिविल अस्पताल अमरपाटन ले आए, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। यह घटना सामने आने पर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया है।
केस-2
नागौद थाना अंतर्गत मढ़ी मोड़ के ब्लैक स्पॉट पर एक और सडक़ हादसा घटित हो गया, जिसमें कटनी के युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आदित्य पुत्र कोदूलाल दाहिया 25 वर्ष, निवासी वार्ड 38 माधवनगर, जिला कटनी, अजय दाहिया 22 वर्ष और एक अन्य युवक शुक्रवार सुबह मोटरसाइकिल से जसो थाना क्षेत्र के गुनहर गांव में एक रिश्तेदार के घर पर आयोजित बरहों कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। रात में खाना खाने के बाद तीनों लोग कटनी लौटने के लिए बाइक से निकल पड़े। इस दौरान लगभग डेढ़ बजे मढ़ी मोड़ पर निर्माणाधीन पुलिया के पास पहुंचते ही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिससे तीनों लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों को बाहर निकालकर आनन-फानन सिविल अस्पताल नागौद ले गई, जहां डॉक्टर ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया, जबकि अजय और उसके साथी को जिला अस्पताल भेज दिया गया, यहां पर भी हालत गंभीर देखकर दोनों को रीवा रेफर कर दिया गया।
केस-3
नागौद थाना क्षेत्र में ही शुक्रवार रात को बल्लाधार पुल के पास स्कॉर्पियो की ठोकर लगने से बाइक सवार युवक की जान चली गई। पुलिस ने बताया कि रोशन पुत्र धर्मदास चौरसिया 40 वर्ष, निवासी वार्ड-7 नागौद, अपनी बाइक से घर लौट रहा था, तभी पुल के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार ठोकर मार दी, जिससे वह मोटरसाइकिल समेत उछलकर सडक़ पर दूर जा गिरा। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर युवक को सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सतना रेफर कर दिया गया, लेकिन यहां पहुंचते ही उसकी सांसें थम गईं।
Created On :   4 May 2025 2:35 PM IST