Satna News: अंतर्राज्यीय पशु तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

अंतर्राज्यीय पशु तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार
  • 62 लाख के 40 भैंस-पड़ा समेत 4 बाइक और दो ट्रक जब्त
  • कब्जे में लिए गए वाहन और मवेशियों की कुल कीमत 62 लाख 28 हजार रुपए निकाली गई है।

Satna News: उचेहरा थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव से दो दिन पहले चोरी की गईं दो भैंसों समेत 38 अन्य मवेशियों को मुक्त कराने के साथ पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ लिया है, जिनके कब्जे से 62 लाख कीमत के मवेशियों समेत वारदात में प्रयुक्त दो मिनी ट्रक और 4 बाइक भी जब्त की गई हैं।

टीआई सतीश मिश्रा ने बताया कि पिपरिया निवासी सुशील कुमार पुत्र रामनाथ विश्वकर्मा 35 वर्ष, ने 24 अगस्त की रात को अपनी दो भैंसें घर के बाहर बने कमरे में बांधने के बाद दरवाजा बंद कर दिया था, मगर जब अगली सुबह वह भैंसों को भूसा डालने गया तो वहां दोनों मवेशी नहीं मिले। इस बात से परेशान युवक ने आसपास के इलाके में तलाश करने के बाद परसमनिया चौकी में रिपोर्ट दर्ज करा दी, ऐसे में पुलिस टीम खोजबीन में जुट गई।

और तब गिरफ्त में आया गिरोह

जांच-पड़ताल के दौरान मुखबिर से मिले सुराग पर पोंड़ी-गरादा गांव में दबिश देकर रामानुज पुत्र हरिहर सिंह 54 वर्ष, को हिरासत में लिया गया, जिसने पूछताछ में आरोपी जैन मोहम्मद पुत्र नरिरुद्दीन 24 वर्ष, निवासी सरसावा, शफीक खान पुत्र ए अहमद 35 वर्ष, निवासी सचौनी और मोहम्मद अरशद पुत्र इस्लाम 24 वर्ष, निवासी हसवा, जिला फतेहपुर (यूपी) के साथ मिलकर मवेशी चोरी करने का खुलासा कर दिया।

तब उसकी निशानदेही पर गांव के बाहर से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराई गई 2 भैंसों समेत 40 मवेशियों के अलावा गैंग मेंबरों की 4 बाइक और पशु तस्करी में इस्तेमाल किए जाने वाले डीसीएम ट्रक क्रमांक यूपी 71 सीटी 3053 एवं यूपी 71 एटी 0644 को जब्त कर लिया गया।

कई वारदातों के मिले सुराग

कब्जे में लिए गए वाहन और मवेशियों की कुल कीमत 62 लाख 28 हजार रुपए निकाली गई है। पूछताछ में आरोपियों ने अलग-अलग जगह से मवेशी चुराने का खुलासा किया, जिसके बाद अपराध पंजीबद्ध कर चारों को कोर्ट में पेश किया गया।

वहीं गिरोह से मिली जानकारी के आधार पर जिले के सभी थानों और अगल-बगल के जिलों की पुलिस को मवेशियों की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में अवगत कराया जा रहा है। आने वाले दिनों और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

Created On :   27 Aug 2025 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story