Satna News: चलती बस में रिश्ते की साली से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

चलती बस में रिश्ते की साली से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
  • पुलिस से बचने के लिए आरोपी मझौली-सीधी समेत कई स्थानों पर छिपता रहा।
  • मुखबिर की सूचना पर सोमवार सुबह गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया

Satna News: चलती बस में रिश्ते की साली से रेप करने के आरोपी को अमरपाटन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। टीआई विजय सिंह परस्ते ने बताया कि बीते जुलाई महीने की 28 तारीख को युवती ट्रेन से कटनी पहुंची, जहां रेलवे स्टेशन पर जीजा अजीत तिवारी पुत्र रमाकांत तिवारी, निवासी मझौली, जिला सीधी, से मुलाकात हो गई।

तब आरोपी उसे अपने साथ बस स्टैंड ले गया और रीवा जाने वाली स्लीपर कोच बस में बैठा लिया। इसी दौरान मैहर से अमरपाटन के बीच आरोपी अजीत ने स्लीपर सीट पर पर्दे की आड़ में युवती के साथ दुष्कर्म किया, मगर तब लोकलाज के डर से पीडि़ता चुप रह गई।

रीवा कोतवाली में दर्ज कराई थी एफआईआर

मनमानी के बाद आरोपी अमरपाटन में ही बस से उतर गया, जबकि पीडि़ता रीवा पहुंच गई और फिर परिजनों को आपबीती सुनाते हुए कोतवाली में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करा दी। घटना क्षेत्र अमरपाटन का होने के कारण केस डायरी रीवा से यहां भेजी गई, तब पुलिस ने बीएनएस की धारा 64 के प्रकरण में वांछित आरोपी अजीत तिवारी की सरगर्मी से तलाश प्रारंभ कर दी।

पुलिस से बचने के लिए आरोपी मझौली-सीधी समेत कई स्थानों पर छिपता रहा। अंतत: मुखबिर की सूचना पर सोमवार सुबह गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Created On :   26 Aug 2025 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story