Satna News: खेत में किसान पर बाघ ने किया हमला, किसान की मौत पर आक्रोशित हुए ग्रामीण, बीटगार्ड पर उतारा गुस्सा

खेत में किसान पर बाघ ने किया हमला, किसान की मौत पर आक्रोशित हुए ग्रामीण, बीटगार्ड पर उतारा गुस्सा
  • खेत में किसान पर बाघ ने किया हमला
  • किसान की मौत पर आक्रोशित हुए ग्रामीण
  • बीटगार्ड पर उतारा गुस्सा

Satna News: जिले के कटंगी परिक्षेत्र अंतर्गत गोरेघाट बीट के कुड़वा कॉलोनी में तकरीबन 55 वर्षीय प्रकाश पिता तुकाराम पाने पर, शनिवार की सुबह बाघ ने हमला कर उसके शरीर के निचले हिस्से को नोच खाया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाघ के हमले से किसान की मौत के बाद गांव में ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और वनविभाग के बीटगार्ड गुलाबसिंह उईके को घेर लिया। जिसके साथ मारपीट भी की। मारपीट की घटना से पुलिस ने इंकार किया है लेकिन बीटगार्ड के ईलाज की तस्वीर बताती है कि उसके साथ मारपीट हुई है। बताया जाता है कि विगत दो-तीन दिन पहले, बकरी का बाघ ने शिकार किया था। जिसकी सूचना बीटगार्ड को दी गई थी। जिसने कहा था कि बाघ ने बकरी को मारा है किसी आदमी को तो नहीं। जिसके बाद, यह घटना हो जाने पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और उन्होंने बीटगार्ड के साथ हाथापाई की। आक्रोशित ग्रामीणांे ने पुलिस वाहन पर भी पत्थर फेंके है। जिससे पुलिस वाहन को नुकसान पहुंचा है। हालांकि एसडीओपी विवेक शर्मा का कहना है कि वाहन में हल्की खरोंचे के निशान है, ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए खेत के पास ही मृतक का पीएम कराया गया और शव परिजनों को सुपुर्द किया। जिसके बाद सायंकाल 4 बजे मृतक का शव अंतिम संस्कार किया गया। इस पूरी घटना के दौरान, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी और बल मौजूद रहा।

मृतक प्रकाश पाने के भतीजे प्रितम पाने ने दूरभाष पर चर्चा करते हुए बताया कि चाचा के घर से ही लगा खेत है, जिसमें धान की फसल लगी है। धान की फसल को सुअर नुकसान पहुंचाते है, इसलिए चाचा, बेटे के साथ सुबह चार बजे खेत गए थे। जहां से बेटा तो वापस घर लौट गया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटे। जिसके बाद परिजनों ने जाकर देखा तो उनका शव पडा था। प्रितम पाने बताते है कि तीन दिनों से बाघ लोगों को दिखाई दे रहा था। जिसकी सूचना भी ग्रामीणों ने वनविभाग को दी थी लेकिन वनविभाग ने ध्यान नहीं दिया।

चूंकि खेत में एक आराम करने के लिए खटिया और मच्छरदानी भी लगी है। जिससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि यहां सुबह आराम करने के दौरान खेत से आए बाघ ने किसान पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए ले गया होगा।

घटना की जानकारी के बाद क्षेत्रीय विधायक गौरव पारधी भी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों से घटना की पूरी जानकारी ली और घटना पर दुःख जाहिर करते हुए शोकाकुल परिजनो को ढांढस बंधाया है। ऐसी घटना, क्षेत्र में दोबारा ना हो, इसके लिए वनविभाग के अमले को निर्देश दिए गए है।

एसडीएम मधुवंतराव धुर्वे ने बताया कि किसान को बाघ ने किसान पर हमला कर उसे अपने साथ खेत से कुछ दूरी तक खिंचता ले गया और उसके निचले अंग के दांये पैर के हिस्से को खा गया। मामले में पंचायत की ओर से परिवार को 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी गई है। वन मंडलाधिकारी अधर गुप्ता ने बताया कि वन्य प्राणी के हमले से हुई मृत्यु के मामलें में मृतक के परिवार को त्वरित रूप से 8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि मृतक की पत्नी प्रमिला पाने के बैंक खाते में ई-पेमेंट के माध्यम से प्रदाय की गई।

Created On :   4 May 2025 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story