- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- लापता युवक की नदी में मिली लाश,...
Satna News: लापता युवक की नदी में मिली लाश, परिजन को हत्या का संदेह

- पड़ताल के बीच ही चोरहटा के कुछ लोग घटना स्थल पर आ गए
- अभी तक के बयान में युवकों ने बताया है कि दोपहर में काफी देर तक सभी लोग साथ में रहे
Satna News: नादन-देहात थाना अंतर्गत जरमोहरा गांव के पास बरसाती नदी में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई, जिसके परिजनों ने गांव के ही कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामजी पाठक पुत्र विष्णुदत्त पाठक 35 वर्ष, निवासी चोरहटा, थाना रामपुर बाघेलान, रविवार की दोपहर को घर से निकल गया, मगर देर शाम तक वापस नहीं आया। इस बात से परेशान परिजन उसकी तलाश करने लगे, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
इसी बीच सोमवार की सुबह तकरीबन 9 बजे खरवाही और जरमोहरा गांव के बीच से बहने वाली नदी में एक लाश बहती दिखी, जिसे कुछ ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया और पुलिस को सूचित किया, जिस पर नादन-देहात थाने की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। यह जगह अमरपाटन, नादन और उचेहरा थाना क्षेत्रों की सीमा पर है, ऐसे में काफी देर तक असमंजस की स्थिति बनी रही, हालांकि बाद में नादन पुलिस ने मामला अपने हाथ में ले लिया।
साथियों से की जा रही पूछताछ
पड़ताल के बीच ही चोरहटा के कुछ लोग घटना स्थल पर आ गए, जिन्होंने मृतक की पहचान रामजी पाठक के रूप में कर ली। तब परिजनों को बुलाकर पंचनामा बनाते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया गया। टीआई केएन बंजारे के मुताबिक परिजनों ने मृतक के साथियों पर ही हत्या कर लाश नदी में फेंकने का संदेह जताया है, जिस पर चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक के बयान में युवकों ने बताया है कि दोपहर में काफी देर तक सभी लोग साथ में रहे, फिर मृतक अपने खेत की तरफ चला गया था, जबकि अन्य लोग घर निकल गए।
Created On :   26 Aug 2025 1:55 PM IST