Satna News: चार दिन से लापता युवक की कुएं में मिली लाश

चार दिन से लापता युवक की कुएं में मिली लाश
  • कोतवाली में दर्ज थी गुमशुदगी, दोस्तों पर मर्डर का आरोप
  • अगले दिन भी संभावित स्थानों पर पतासाजी करने के बाद देर शाम कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

Satna News: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के धवारी से चार दिन पहले गायब हुए 20 वर्षीय युवक की लाश कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि राज पुत्र विनोद रैकवार, निवासी गली नंबर-2 धवारी, अपने ही मोहल्ले की एक दुकान में नौकरी कर रहा था।

22 अगस्त को वह काम पर गया और दिनभर दुकान में रहने के बाद रात 10 बजे घर के लिए निकला, मगर पहुंचा नहीं। इस बात से परेशान परिजनों ने फोन पर संपर्क किया, लेकिन बात नहीं हुई, ऐसे में सभी लोग तलाश में जुट गए। अगले दिन भी संभावित स्थानों पर पतासाजी करने के बाद देर शाम कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

तब मचा हडक़ंप

सोमवार की सुबह तकरीबन साढ़े 7 बजे धवारी गली नंबर-4 पर स्थित हनुमान मंदिर के बगल में बने कुएं पर पानी भरने गई महिला को लाश उतराती दिखाई दी, जिस पर उसने आसपास के लोगों को सूचित कर दिया। कुछ देर में ही मौके पर भीड़ लग गई, जिनमें राज का चाचा मुन्ना रैकवार भी शामिल था।

यह खबर लगते ही पुलिस भी आ गई और काफी जद्दोजहद के बाद शव को बाहर निकलवा लिया, जिसे देखते ही मुन्ना ने अपने भतीजे के रूप में पहचान लिया। तब पंचनामा कार्रवाई करते हुए जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के परिजनों ने मोहल्ले के ही दो युवकों के साथ आखिरी बार राज को देखे जाने का बयान देते हुए उन पर हत्या का संदेह जताया है।

Created On :   26 Aug 2025 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story