Satna News: सुरदहा के जंगल से पकड़ा गया पत्नी के प्रेमी की हत्या का आरोपी

सुरदहा के जंगल से पकड़ा गया पत्नी के प्रेमी की हत्या का आरोपी
  • दो दिन से पुलिस की अलग-अलग टीमे कर रहीं थीं तलाश
  • पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
  • भूख-प्यास सताने पर सुरक्षित ठिकाने से बाहर निकला, तो पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

Satna News: नागौद थाना अंतर्गत सढ़वा रेलवे स्टेशन के पास 2 मई की सुबह धारदार फरसा से हमला कर गोपाल खरे उर्फ लाला श्रीवास्तव पुत्र बृजेश श्रीवास्तव निवासी सुरदहा, हाल नागौद, की हत्या करने के बाद फरार हुए आरोपी अशोक कुमार उर्फ परशुराम बाबा पुत्र रामकलेश मिश्रा 40 वर्ष, निवासी सुरदहा, थाना जसो, को मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने रविवार की सुबह गांव से लगे जंगल में दबिश देकर पकड़ लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

रेकी के बाद किया कत्ल

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले उसकी पत्नी गोपाल के साथ चली गई थी, तभी से बदला लेने की फिराक में घूमने लगा और हमेशा अपने साथ फरसा भी लिए रहता था। मृतक अक्सर सोशल मीडिया पर पत्नी के साथ फोटो-वीडियो डालता रहता था, जिसकी जानकारी ग्रामीणों के जरिए मिलती तो आक्रोश बढ़ता जा रहा था। इसी बीच पता चला कि गोपाल नागौद लौट आया है और रेलवे ठेकेदार के साथ काम कर रहा है, लिहाजा उसके ठिकाने और काम की जगह के साथ आने-जाने के रास्ते की रेकी करते हुए 2 मई की सुबह सढ़वा स्टेशन से पहले नईबस्ती मोड़ पर घात लगाकर बैठ गया।

इस दौरान जैसे ही गोपाल अपने दोस्त जीतेन्द्र कुमार पुत्र यादव चंद्र शर्मा 41 वर्ष, निवासी अलीपुर, जिला भरतपुर-राजस्थान, के साथ बाइक से वहां पहुंचा तो उसने फरसे से हमला कर दिया। तब जीतेन्द्र जान बचाकर स्टेशन की तरफ भागा, जबकि गोपाल उल्टी दिशा में दौड़ा, मगर कुछ दूर जाकर गिर गया, जिस पर उसने चेहरे और गर्दन के पास ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।

भूख-प्यास ने पकड़वाया

कत्ल के बाद मौके पर ही फरसा छोडक़र वह पैदल भाग निकला और छिपते-छिपाते गांव लौट गया, लेकिन गिरफ्तारी के डर से घर जाने की बजाय जंगल में रुका रहा। अंतत: भूख-प्यास सताने पर सुरक्षित ठिकाने से बाहर निकला, तो पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

Created On :   5 May 2025 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story