- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सीएम हेल्पलाइन- एक हजार दिवस बाद भी...
Satna News: सीएम हेल्पलाइन- एक हजार दिवस बाद भी पेंडिंग हैं 94 शिकायतें

- बैठक में बताया गया कि सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग में सतना जिला प्रदेश में 15वें स्थान पर है।
- 300 दिवस से अधिक की कुल लंबित 2000 शिकायतों में 600 राजस्व विभाग और 122 सीमांकन की रही।
Satna News: सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान सोमवार को कलेक्टर डा.सतीश कुमार एस ने पाया कि 94 शिकायतें ऐसी हैं जो एक हजार दिवस से भी ज्यादा समय से पेंडिंग हैं। जिनमें 62 राजस्व, 5 नागरिक आपूर्ति और स्वास्थ्य, 3 आदिम जाति कल्याण और 3 निर्वाचन से जुड़ी शिकायतें हैं। इसी प्रकार 300 दिवस से अधिक की कुल लंबित 2000 शिकायतों में 600 राजस्व विभाग और 122 सीमांकन की रही।
कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक शिकायत को देखें और नियमानुसार निराकृत नहीं की जा सकने वाली शिकायतों को फोर्स क्लोज के लिए प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने कहा कि अगले तीन दिन अधिकारी सीएम हेल्पलाइन पर ध्यान दें।
ग्रेडिंग में सतना 15 वें नंबर पर
बैठक में बताया गया कि सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग में सतना जिला प्रदेश में 15वें स्थान पर है। ई-ऑफिस की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि अभी 4-5 विभाग ही इसमें शामिल हुए हैं। इसका दायरा बढायें, कलेक्ट्रेट की स्थापना शाखा, जिला संयोजक आदिम जाति शाखा, डीपीसी, जिला पंचायत को भी शामिल करें। स्थानांतरण नीति का सभी अधिकारी अध्ययन कर लें।
ट्रांसफर मई माह में ही किए जाएंगे और आदेश ई-आफिस के जरिए जारी होंगे। किसी भी विभाग के प्रस्ताव 12 मई के बाद स्वीकार नहीं किए जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम सतना में 6 लाख समग्र दिख रहे हैं।
डुप्लीकेट इंट्रिया सत्यापन के बाद डिलीशन कराएं। उन्होंने कलेक्टर ने अधीक्षक भू अभिलेख को कहा कि आरसीएमएस, सीमांकन, नक्शा सुधार की अपडेट जानकारी प्रतिदिन सुबह प्रस्तुत करेंगे।
Created On :   6 May 2025 6:36 PM IST