- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सूने घर का ताला तोडक़र नकदी समेत...
Satna News: सूने घर का ताला तोडक़र नकदी समेत आभूषण पार

- शातिर बदमाश भागते समय एक कट्टा और एक जोड़ी चप्पल छोड़ गए थे।
- पीड़ित ने नुकसान की जानकारी जुटाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
- वारदात में स्थानीय बदमाशों का हाथ होने का संदेह जताया जा रहा है।
Satna News: रामनगर कस्बे में चोरों ने सूने घर का ताला तोडक़र नकदी समेत सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए। दिन-दहाड़े हुई इस वारदात से नगर में हडक़म्प मच गया। पुलिस ने बताया कि तहसील कार्यालय के सामने रहने वाले अतिथि शिक्षक सुनील कुमार मिश्रा 41 वर्ष, अपनी पत्नी दीपिका के साथ रविवार शाम को हरदुआ चले गए थे, जबकि उनका बेटा दोस्तों के साथ खेलने निकल गया तो वहीं मां द्रोपदी मिश्रा ताला लगाकर रिश्तेदारों से मिलने चली गईं।
तब शाम 4 से साढ़े 6 बजे के बीच अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल दिया और मेन गेट समेत अंदर के कमरों और आलमारियों के ताले तोडक़र 90 हजार नकदी समेत लगभग 5 लाख के गहने चोरी कर लिए। कुछ देर बाद जब महिला वापस आई तब चोरी की बात पता चली, जिसके बाद पुलिस को खबर दी गई।
शातिर बदमाश भागते समय एक कट्टा और एक जोड़ी चप्पल छोड़ गए थे। नगर में असलहाधारी अपराधियों के सक्रिय होने से स्थानीय लोग दहशत में हैं तो वहीं पुलिस पर जल्द से जल्द आरोपियों को पकडऩे का दबाव बढ़ गया है।
पान के टपरे में चोरी
उचेहरा कस्बे में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात को चोरों ने सब्जी मंडी के पास संचालित रजनीश शुक्ला के टपरे का ताला तोडक़र गुटखा, सिगरेट समेत हजारों का सामान पार कर दिया। सुबह जब दुकानदार काम पर आया तो सामान अस्त-व्यस्त मिला, जिससे चोरों की करतूत पता चल गई। तब पीड़ित ने नुकसान की जानकारी जुटाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस वारदात में स्थानीय बदमाशों का हाथ होने का संदेह जताया जा रहा है।
Created On :   6 May 2025 6:40 PM IST