Satna News: बड़े भाई ने धड़ से अलग कर दी छोटे भाई की गर्दन

बड़े भाई ने धड़ से अलग कर दी छोटे भाई की गर्दन
  • सोते समय धारदार हथियार से की हत्या, रामनगर के देवरी कला में मचा हडक़ंप
  • हत्याकांड के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए कई टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

Satna News: रामनगर थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव में बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से हमला कर घर के अंदर सो रहे छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया, इस वारदात से गांव में हडक़ंप मच गया है। पुलिस ने बताया कि रविवार की दोपहर को तकरीबन 2 बजे बलराम उर्फ लूलू पुत्र हरप्रसाद लोनी 25 वर्ष, खाना खाने के बाद आराम कर रहा था, जबकि उसकी पत्नी सोनम घर से कुछ दूर पर लगे हैंडपंप में पानी भरने चले गई।

इसी बीच आरोपी शांता प्रसाद उर्फ लल्ली लोनी, हाथ में कुल्हाड़ी लेकर अंदर घुसा और एक ही झटके में सो रहे छोटे भाई की गर्दन धड़ से अलग कर दिया। इसी बीच पिता हर प्रसाद भी कहीं से आ गया, जिसको देखकर आरोपी शांता प्रसाद घर से निकलकर भाग निकला। हत्याकांड की खबर तेजी से गांव में फैल गई, तो वहीं किसी ने डायल 100 पर सूचना दे दी, जिस पर टीआई टीकाराम कुर्मी आनन-फानन मौके पर जाकर जांच में जुट गए।

जिसका रिश्ता आरोपी ने ठुकराया, उसी से मृतक ने की थी शादी

प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई कि जुलाई 2024 में सोनम का रिश्ता सबसे पहले शांता प्रसाद के लिए आया था, लेकिन उसने लडक़ी की हाइट कम होने की बात कहते हुए शादी से मना कर दिया। तब परिवार के लोगों ने घर के छोटे बेटे बलराम से सोनम का विवाह करा दिया, मगर शादी के बाद से ही आरोपी छोटे भाई और बहू से रंजिश रखने लगा।

आए दिन उनके साथ गाली-गलौज और विवाद करता रहता था, पर घर की बात को मृतक ने पुलिस के पास ले जाना उचित नहीं समझा। अंतत: 4 मई की दोपहर को जैसे ही बलराम की पत्नी पानी लेने घर से निकली तो आरोपी ने घर में घुसकर उसकी जान ले ली।

हत्याकांड के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए कई टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। इस बीच मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए रामनगर लाया गया है।

Created On :   5 May 2025 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story