अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

Accused of smuggling illegal liquor arrested
अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार
अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जिले में अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में आए दिन कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में गुरुवार देर रात तक करीब आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 25 लीटर देशी शराब जब्त की गई है। ग्वारीघाट थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम भटोली में दबिश देकर बाइक क्रमांक एमपी 20 एनजे 0581 से शराब की तस्करी कर रहे आरोपी सतीश अहिरवार उम्र 35 वर्ष एवं सतोष अहिरवार उम्र  55 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 7 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है। घमापुर पुलिस ने चाँदमारी निवासी रजनी कुचबंधिया उम्र  52 वर्ष के पास से 2 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। एक अन्य आरोपी अतुल तिवारी उम्र  30 वर्ष के पास से 21 पाव देशी शराब जप्त की गई है। वहीं तिलवारा पुलिस ने वन नाका के पास दबिश देकर चौकीताल निवासी गोलू चैधरी उम्र  23 वर्ष को पकड़ा। उसके कब्जे से 5 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। वहीं बेलबाग पुलिस ने खटीक मोहल्ले में दबिश देकर आरोपी गोविंद उम्र  35 वर्ष को 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। सभी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।   

Created On :   30 May 2020 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story