सहकारी बैंक से 80 लाख की चोरी का आरोपी यूपी में पकड़ाया

Accused of stealing 80 lakh from cooperative bank arrested in UP
सहकारी बैंक से 80 लाख की चोरी का आरोपी यूपी में पकड़ाया
सहकारी बैंक से 80 लाख की चोरी का आरोपी यूपी में पकड़ाया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहपुरा थाना क्षेत्र स्थित सहकारी बैंक से 80 लाख की चोरी करने के मामले में फरार मुख्य सरगना इसरार उर्फ असरार उर्फ टिन्ना को यूपी के बंदायू में पुलिस ने कट्टे सहित गिरफ्तार किया है। पाटन पुलिस द्वारा आरोपी को जबलपुर लाने प्रोटेक्शन वारंट जारी कर और उसे यहाँ लाने की प्रक्रिया पूरी की। उक्त आरोपी को यूपी पुलिस को 13 अगस्त तक जबलपुर में पेश करने के आदेश कोर्ट द्वारा जारी किए गये हैं। 
एटीएम लूट का आरोपी फरार - इसी तरह 6 जून 2019 को पाटन नुनसर स्थित एटीएम में विस्फोट कर लूटे जाने व 22 जनवरी को मझौली क्षेत्र में भी एटीएम लूटने का प्रयास किए जाने के मामले में कुछ आरोपियों को दमोह में गिरफ्तार किया गया था। उक्त आरोपियों को रिमांड पर लेकर जबलपुर लाया जाना था लेकिन उसके पहले ही एक आरोपी अस्पताल से फरार हो गया। जानकारों के अनुसार एटीएम लूट के आरोपी देवेंद्र पटैल, छोटे पटैल व परम लोधी को रिमांड पर लेने की प्रकिया पूरी कर पाटन पुलिस दमोह पहुँची तो पता चला कि एक आरोपी देवेंद्र पटैल कोरोना पॉजिटिव है और उसे 7 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती देवेंद्र पटैल मंगलवार की सुबह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जानकारों के अनुसार पाटन पुलिस देवेंद्र को छोड़कर परम लोधी व छोटे पटैल को 2 दिन की रिमांड पर लेकर आई थी।  उधर यहाँ लाए गये आरोपियों का कोरोना टेस्ट कराए जाने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Created On :   12 Aug 2020 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story