ताला सुधारने के बहाने जेवर व नगदी चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Accused of stealing jewelry and cash arrested pretext of improving the lock
ताला सुधारने के बहाने जेवर व नगदी चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
ताला सुधारने के बहाने जेवर व नगदी चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। यहां आलमारी का ताला सुधारने के बहाने जेवररात चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनसे चोरी का माल बरामद किया है । पुलिस द्वारा एक पत्रकार वार्ता में बताया गया है कि थाना पनागर अन्तर्गत दिनांक 19/08/19 को दोपहर 03/30 बजे 2 व्यक्ति सरदार की वेशभूषा में  पनागर गल्ला बाजार गांधीवार्ड स्थित श्रीमति सुनीता ठाकुर के घर आलमारी का ताला सुधारने के लिए पहुंचे और सुधारते समय आलमारी के अंदर रखे सोना चांदी के जेवरात कीमती 40000/- चोरी कर लिये गये।इसी तरह थाना गोहलपुर अन्तर्गत दिनांक 17/08/19 को शाम 5-30 बजे नर्मदा नगर नई बस्ती गोहलपुर मे कैलाश कोष्टा के घर आलमारी का ताला सुधारने के लिए आये और सुधारने के बहाने आलमारी के अंदर रखे सोने की अंगूठी एवं बेन्टेक्स की कान के बाले कीमती 6000/- चोरी कर ले गये  ।ऐसे ही दिनांक 23/08/19 को शाम 4-30 बजे 2 व्यक्ति सरदार की वेशभूषा बाबली लाईन पीपी कालोनी ग्वारीघाट मे सुभाष पटेल के घर आलमारी का ताला सुधारने के लिए आये और सुधारने के बहाने आलमारी के अंदर रखे नगदी 23000/- चुराकर ले गये ।

अधिकारियों के कान खड़े हुए

उपरोक्त घटित हुई घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर  अमित सिंह द्वारा आरोपियों की पतासाजी कर अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री शिवेश बघेल एवं न.पु.अ. अधारताल कौशल सिंह के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी पनागर आर.के सोनी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।

टीम के द्वारा सी.सी.टीव्ही फुटेज खंगाले गये, एवं लगातार आरोपियों के सम्बध में पतासाजी की जा रही थी   इसी दौरान लगाये गये विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पनागर मे चोरी करने आये सरदार की हुलिया वाले संदिग्ध ब्यक्ति जिनका हुलिया सीसीटीव्ही फुटेज मे कैद हुये थे, ग्राम उर्दुआ तीन पत्ती चौक की तरफ घूम रहे है । सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर दबिश दी  गयी, तीन व्यक्ति जो सरदार की वेशभूषा में घूम रहे थे को पकड़ा गया पूछताछ पर अपने नाम 1. प्रेमसिंह  2-अमल सिंह दोने निवासी पलसुद जिला बडवानी, 3- विष्णु सिह निवासी ग्राम लोहारी जिला खरगौन  बताया जिन्हें अभिरक्षा मे लेकर थाना लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो उपरोक्त तीनों स्थानों पर ताला चाबी सुधारने के नाम पर रूपयें एवं जेवर चुराना स्वीकार किया। आरोपियों कब्जे से चुराये हुये सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये जप्त करते हुये और भी वारदातों के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है, इसके साथ ही पकडे गये आरोपियो के आपराधिक रिकार्ड के सम्बंध में भी निवास स्थान के थानों से पतासाजी की जा रही है।
 

शातिर हैं अपराधी

पकडे गये तीनों आरोपी आटो एवं बस से जाते थे तथा कालोनियों में पैदल घूम-घूम कर स्वयं को ताला-चाबी सुधारने वाला बताकर 2 लोग बात करते थे, ताला-चाबी सुधारते समय घर का सदस्य जो पास मे खड़ा रहता था उसको पास से हटाने हेतु चाबी गर्म कर लाओ कहते थे, घर के सदस्य के जाते ही मौका पाकर अलमारी में रखे जेवर एवं नगदी रूपये चुरा लेते थे, 1 व्यक्ति घर के आसपास घूमकर रैकी करता था।
 

Created On :   26 Aug 2019 1:49 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story