सीसीटीवी से देवी की मूर्ति से हार चोरी करने वाला गिरफ्तार

Accused was arrested for stole the necklace of Devis idol from CCTV
सीसीटीवी से देवी की मूर्ति से हार चोरी करने वाला गिरफ्तार
सीसीटीवी से देवी की मूर्ति से हार चोरी करने वाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देवी की मूर्ति से सोने का हार चुराने वाले एक आरोपी को वाकोला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बुधवार सुबह साढ़े छह बजे के करीब उस वक्त चोरी की थी जब वहां कोई मौजूद नहीं था। आरोपी फरार हो गया था लेकिन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे ने उसकी पोल खोल दी। गिरफ्तार आरोपी का नाम विजय शंकर बहोत (30) है। वह वाकोला के गांवदेवी इलाके का रहने वाला है। बहोत ने वाकोला के शिवाजी नगर में स्थित प्रतीक्षा नगर सोसायटी में स्थापित देवी की मूर्ति से सोने का हार चुराया था। चोरी किए गए हार की कीमत 1 लाख 68 हजार रुपए है। आरोपी बुधवार सुबह साढ़े छह बजे के करीब सोसायटी में पहुंचा और जब उसे आसपास कोई नजर नहीं आया तो सोने का हार निकाल लिया और फरार हो गया। सोसायटी के लोगों ने हार गायब पाया तो सीसीटीवी कैमरे की छानबीन की जिसमें आरोपी नजर आया।

इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई। सीनियर इंस्पेक्टर कैलाशचंद्र आव्हाड ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की गई थी। वह वारदात वाली जगह से थोड़ी दूर पर ही रहता है इसलिए लोगों की मदद से जल्द ही उसकी शिनाख्त कर ली गई। गिरफ्तार आरोपी से चोरी किया गया हार और वारदात में इस्तेमाल मोटर साइकल जब्त कर ली गई है। कोर्ट में पेशी के बाद उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। 

 

Created On :   3 Oct 2019 8:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story