केरल में ट्रेन में आग लगाकर बच्चे समेत तीन की जान लेने वाला आरोपी रत्नागिरी से गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। केरल के कोझीकोड में चलती ट्रेन में आग लगातर बच्चे समेत तीन यात्रियों की जान लेने और नौ को जख्मी करने के मामले के आरोपी शाहरुख सैफी को महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने रत्नागिरी से गिरफ्तार किया है। एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि सैफी ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि वारदात उसी ने अंजाम दी है हालांकि उसने इसकी वजह का खुलासा नहीं किया। आरोपी को मामले की जांच कर रही केरल पुलिस के हवाले कर दिया गया है। एटीएस के उपमहानिरीक्षक महेश पाटील ने बताया कि आरोपी अजमेर जा रही ट्रेन में सवार हुआ था और 3 अप्रैल को रत्नागिरी के खेड़ तालुका में चलती ट्रेन से गिरकर बेहोश हो गया था। रेल पटरियों के पास पड़े सैफी को स्थानीय लोग खेड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उसका प्राथमिक इलाज किया गया लेकिन चोट ज्यादा गंभीर होने के चलते उसे आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। सैफी इलाज के दौरान होश आने के बाद जिला अस्पताल से भाग निकला। इसी दौरान केंद्रीय एजेंसियों ने एटीएस को सूचना दी कि केरल ट्रेन अग्निकांड मामले का आरोपी रत्नागिरी में हो सकता है। इसके बाद एटीएस ने रत्नागिरी पुलिस के साथ मिलकर जिले में सैफी की तलाश शुरू की और काफी मशक्कत के बाद मंगलवार देर रात उसे रत्नागिरी रेलवे स्टेशन से दबोच लिया। सैफी दिल्ली के शाहीनबाग इलाके का रहने वाला है।
रविवार को अंजाम दी थी वारदात
कोझिकोड रेलवे स्टेशन के पास अलपुझा-कन्नूर एक्सप्रेस के कोच डी-1 में सैफी ने सह यात्रियों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और ट्रेन के कूदकर फरार हो गया था। छानबीन कर रही पुलिस को पटरियों के पास एक बैग मिला था जिसमें पेट्रोल भरी एक बोतल और दो मोबाइल थे। मोबाइल से मिली जानकारी के आधार पर ही पुलिस सैफी के दिल्ली स्थित घर पहुंची। उसके पिता ने बताया कि वह 31 मार्च को नौकरी तलाशने की बात कहकर घर से निकला था। वह वापस नहीं लौटा और फोन भी बंद मिला तो परिवार ने 2 अप्रैल को दिल्ली पुलिस में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
Created On :   5 April 2023 8:51 PM IST