ग्राम पंचायत का कारनामा, जिंदा महिला को बता दिया मृत

Act of village panchayat, live woman Show dead
ग्राम पंचायत का कारनामा, जिंदा महिला को बता दिया मृत
ग्राम पंचायत का कारनामा, जिंदा महिला को बता दिया मृत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मौदा तहसील के ग्राम खात में प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची  में नाम होने पर महिला घरकुल योजना के बारे में जानकारी लेने ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंची तो कर्मचारियों ने सही जानकारी नहीं दी। इसके बाद छबीबाई बागड़े (52) पूर्व पंस सदस्य मुकेश अग्रवाल से मिली। अग्रवाल ने जब जांच-पड़ताल की तो पता चला की महिला के मृत होने की जानकारी ग्राम पंचायत के रिकार्ड में है।

घरकुल योजना की जानकारी लेने पहुंची तो हुआ खुलासा

छबीबाई बागड़े  (52) खात निवासी का मकान टूट गया। मकान बनाने व मरम्मत के लिए पैसे नहीं होने के कारण उन्होंने ग्रामपंचायत कार्यालय में प्रधानमंत्री घरकुल योजना का लाभ मिलने के लिए निवेदन किया था। सन 2014-2015 के प्रपत्र ‘ब’ सूची में उनका नाम समाविष्ट और अनु क्रमांक ४० था।  प्राथमिकता से उनका घरकुल योजना में नाम आने वाला था, लेकिन ग्राम पंचायत खात ने 29.8.2019  तहकूब सभा  मंे प्रस्ताव लेकर विधवा छबीबाई को महिला बताकर मृतकों की सूची में शामिल करने से वह घरकुल योजना से वंचित हो गई। 

दोषियों पर हो कार्रवाई

जीवित होने के बावजूद महिला को मृत बताकर अन्याय किया गया। ग्रापं की लापरवाही से महिला अभी तक घरकुल योजना के लाभ से वंचित है। प्रशासन की यह बहुत बड़ी गलती है। इस प्रकार की गलती दोबारा न हो, इसलिए दोषी पाने वाले संबधित पदाधिकारी व अधिकारियों पर उचित कार्यवाही होना चाहिए।
-मुकेश अग्रवाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य 

होगी कार्रवाई

पहले महिला लाभार्थी को घरकुल योजना का लाभ दिलाने की मंशा है। साथ ही मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी। 
-दयाराम राठोड़, बीडीओ,  पंस मौदा

मेरी जिम्मेदारी नहीं

आमसभा होने से मैं व्यस्त थी। इसमें मेरी गलती नहीं है। ग्रामसेवक  ने मृतक की सूची में महिला का नाम शामिल करने से पहले  पूछताछ करनी चाहिए थी। महिला को घरकुल योजना का लाभ दिलाने प्रयास करेंगे। 
-ज्योति डहाके, सरपंच, खात, ग्रामपंचायत 


 

Created On :   20 Dec 2020 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story