अवैध शराब बिक्री मामले में गाड़ेगांव व वाड़ी अदमपुर में कार्रवाई

Action in Gadegaon and Wadi Adampur in case of illegal liquor sale
अवैध शराब बिक्री मामले में गाड़ेगांव व वाड़ी अदमपुर में कार्रवाई
शिकंजा अवैध शराब बिक्री मामले में गाड़ेगांव व वाड़ी अदमपुर में कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, तेल्हारा। पुलिस स्टेशन के कार्यक्षेत्र में आने वाले गाडेगांव पाटासमीप व ग्राम वाडी अदमपुर में अवैध तरीके से व बिना लाइसेन्स देशी शराब की बिक्री शुरू की गुप्त जानकारी मिलने से तेल्हारा पुलिस ने शनिवार, 11 मार्च को छापामारी कर तेल्हारा के एक व्यक्ति के खिलाफ व एक महिला के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। फरियादी पुलिस कॉन्स्टेबल सतीश भाटकर व हेकां जगदीश पुंडकर को गुप्त व विश्वसनीय जानकारी मिलते ही उन्होंने गाडेगांव फाटा समीफ दो पंच समक्ष शनिवारी, 11 मार्च को दोपहर के समय छापामारी कर आरोपी शेख जावेद शेख लतीफ (32) मिलिंद नगर तेल्हारा इसे कब्जे में लेकर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से देशी शराब के 180 मिलि के 15 सीलबंद कॉटर के नग 1 हजार 200 रु. कीमत का माल जब्त किया गया। ग्राम वाडी आदमपूर में शनिवार, 11 मार्च को आरोपी पद्मा बालू अंधारे (51) वाडी अदमपूर तहसील तेल्हारा के निवासस्थान पर फरियादी पुलिस कॉन्स्टेबल सागर खोने ने छापामारी कर की गई तलाशी में सुबह के दौरान पुलिस को देशी शराब बिना लाइसेन्स माल पाया गया। उल्लेखित दोनो आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र शराब बंदी कानून के तहत कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई सपोनी ज्ञानोबा फड के मार्गदर्शन में की गई।

Created On :   13 March 2023 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story