- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हाईटेंशन लाइन क्षेत्र में आने वाले...
हाईटेंशन लाइन क्षेत्र में आने वाले इमारतों के खिलाफ भी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, नागपुर। उच्च न्यायालय के निर्देश पर मनपा प्रवर्तन विभाग की हाइटेंशन लाइन के दायरे में आने वाली इमारतों के खिलाफ कार्रवाई जारी रही। मंगलवारी, नेहरू नगर, आशी नगर जोन में 20 से अधिक मकान, दुकानों पर कार्रवाई की गई। नेहरू नगर जोन में तिरुपति बैंक का एटीएम भी तोड़ा गया। कार्रवाई को लेकर तीनों जोन परिसर में तनाव की स्थिति बनी रही।
कार्रवाई की शुरूआत मंगलवारी जोन अंतर्गत की गई। अवस्थी नगर स्थित अहबाब कॉलोनी में हाइटेंशन लाइन से सटकर बनी दुकान, दवाखाना, जनरल स्टोर्स, मिनी ब्यूटी पार्लर का अवैध निर्माणकार्य तोड़ा गया। पश्चात स्नेहदीप कॉलोनी स्थित महेश नागमोते का बड़ा टीनशेड तोड़ा गया। इसके बाद गंगा नगर स्थित श्री वाहने, श्री जायस्वाल की बालकनी और सीढ़ी तोड़ी गई। नेहरू नगर जोन अंतर्गत केडीके कॉलेज के पास कम्पाउंड वॉल से लगे तिरूपति बैंक का एटीएम तोड़ा गया। इसके बाद सरस्वती नरड के घर के पास हाइटेंशन लाइन से लगा हिस्सा ढहाया गया। आशी नगर जोन में समता नगर पॉवरग्रिड फीडर स्थित हाइटेंशन लाइन से सटे रत्नमाला जंगम, दसोरिया, हंसराज रामटेके, इंदरराज लिहारे, परमानंद राऊत, प्रकाश खोब्रागड़े, देवानंद चावरे, ब्रिजेश चवरे, सुनीता चौधरी, राधा ठाकरे के घर का हिस्सा तोड़ा गया।
13 नवंबर को जनसुनवाई
भटकी जमात (ब) में शामिल ठेलारी का समावेश धनगर जाति के तत्सम भटकी जमात (भ.ज.-क) में करने को लेकर सरकार को निवेदन प्राप्त हुआ है। इसे लेकर किसी को आपत्ति या सुझाव हो, तो उसे देने की अपील राज्य मागासवर्ग आयोग की तरफ से की गई है। ठेलारी जमात (भ.ज.-क) में शामिल करने के निवेदन पर आयोग की तरफ से 3 नवंबर को बैठक हुई। आयोग ने निवेदन पर विस्तार से चर्चा की तथा इस समुदाय की मांग को देखते हुए लोगों से लिखित आपत्ति व सुझाव मांगने का निर्णय लिया है। व्यक्ति, संस्था, संगठन लिखित आपत्ति, सूचना-सुझाव बुधवार 13 नवंबर शाम 5 बजे तक धुले जिलाधिकारी कार्यालय परिसर स्थित नए नियोजन भवन में पेश कर सकते हैं।
Created On :   12 Nov 2019 2:07 PM IST