- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- स्थानीय अपराध शाखा की कार्रवाई -...
स्थानीय अपराध शाखा की कार्रवाई - सेंधमारी के 2 आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर. कुही थाना क्षेत्र कलमना पांचगांव परिसर मे एक ही रात में 4 स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी संदीप माणिकराण मुरमे (38) वार्ड नंबर-3, पाचगांव निवासी ने कुही थाने में शिकायत दर्ज कर बताया था कि, 25 से 26 दिसंबर के दरम्यान अज्ञात आरोपी उसके प्रापर्टी डिलर के कार्यालय का शटर तोड़कर काउंटर में रखी नकद 50 हजार रुपए व एलईडी टीवी चुरा ले गए। वहीं बाजू में शंकर मारोती नांदुरकर की दुकान के काउंटर से नकद 13 हजार 500 रुपए, रोशन शाह की दुकान से नकद 30 हजार 500 रुपए चुराने के साथ ही समीपस्थ मनप्रितसिंग जसन के इंजीनियरिंग वर्क्स में ऐसे कुल 1 लाख 4 हजार रुपए का माल चुरा ले गए थे। फरियादी की शिकायत पर कुही पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की समांतर जांच कर रहे एलसीबी पथक को चोरी में लिप्त आरोपी कार क्रमांक एमएच-37, ए-1400 से कलमना पाचगांव परिसर में घूमने की सूचना मिली।
नाकाबंदी के दौरान पकड़ाए आरोपी
सूचना के आधार पर एलसीबी पथक ने नाकाबंदी कर जांच शुरू की। इस बीच उक्त कार दिखाई देते ही गाड़ी में सवार आरोपी मुकेश रघुनाथ जांभुलकर (28) व नूतन गेंदलाल स्वर्थोक (26) दोनों रानी दुर्गावती चौक, नागपुर निवासी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पाचगांव में 4 जगहों से नकद चुराने का गुनाह कबूला। साथ ही मौदा, कन्हान रामटेक, अरोली थाना क्षेत्र में भी 6 स्थानों पर चोरी की वारदात को अंंजाम देने का खुलासा किया। आरोपियों के गिरफ्तार कर नकद 10 हजार व गाड़ी क्रमांक एमएच-37, ए-1400 कीमत 3 लाख रुपए ऐसे कुल 3 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। आगे की कार्रवाई के लिए कुही पुलिस के हवाले किया गया।कार्रवाई नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संदीप पखाले के मार्गदर्शन व स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक राजीव कर्मलवार, जितेंद्र वैरागड़े, पुलिस हवलदार मदन असतकर, नरेंद्र पटले, अरविंद भगत, अजीज दूधकानोज, बालाजी साखरे, पाटील, साइबर सेल के सतीश राठोड़ आदि ने की।
Created On :   30 Dec 2022 8:03 PM IST