राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 14 पानटपरी धारकों पर कार्रवाई

Action on 14 Pantpari holders under the National Tobacco Control Program
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 14 पानटपरी धारकों पर कार्रवाई
वाशिम राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 14 पानटपरी धारकों पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, वाशिम. राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय जिला सामान्य चिकित्सालय की ओर से जिला शल्य चिकित्सक के मार्गदर्शन में बुधवार 22 फरवरी को कोटपा 2003 कानून के अंतर्गत 14 पानटपरिधारकों पर दंडात्मक कार्रवाई कर 3 हज़ार रुपए का जुर्माना वसूला गया । राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम व स्थानीय अपराध शाखा वाशिम के संयुक्त तत्वावधान में जिला सामान्य चिकित्सालय परिसर, डा. बाबासाहब आंबेडकर चौक, राणी लक्ष्मीबाई कन्या शाला, मालतीबाई सरनाईक विद्यालय, बस स्टैंड, अकोला नाका आदि स्थानों पर कार्रवाई की गई । कार्रवाई में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला सलाहकार डा. आदित्य पांढारकर, मानसशास्त्रज्ञ राम सरकटे, सामाजिक कार्यकर्ता राम धाडवे, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस नाईक राजेश राठोड, पुलिस कान्स्टेबल डिगांबर मोरे, अविनाश वाढे का सहभाग था।
 

Created On :   24 Feb 2023 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story