सूदखोरों पर कार्रवाई, 50 लाख उधारी के सवा करोड़ वसूले - पीडि़त ने एसपी से लगाई थी गुहार, मामला दर्ज

Action on moneylenders, one and a half crore worth of 50 lakh borrowings - victim had pleaded with SP
सूदखोरों पर कार्रवाई, 50 लाख उधारी के सवा करोड़ वसूले - पीडि़त ने एसपी से लगाई थी गुहार, मामला दर्ज
सूदखोरों पर कार्रवाई, 50 लाख उधारी के सवा करोड़ वसूले - पीडि़त ने एसपी से लगाई थी गुहार, मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। व्यापार शुरू करने एक युवक ने शहर के कुछ सूदखोरों से पचास लाख रुपए उधार लिए थे। पिछले लगभग तीन सालों में सूदखोरों को युवक एक करोड़ बीस लाख रुपए लौटा चुका है। इसके बाद भी सूदखोर उसे रुपए लौटाने लगातार दबाव बना रहे है। सूदखोरों की प्रताडऩा से तंग आकर युवक ने बीते मंगलवार को जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई थी। एसपी के निर्देश पर धरमटेकड़ी चौकी में पांच सूदखोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस ने बताया कि श्याम टॉकीज निवासी 33 वर्षीय राहुल पिता अश्विनी भोला ने शिकायत दर्ज कराई है कि दुकान खोलने के लिए उसने शहर के कुछ लोगों से 10 जुलाई 2017 को 50 लाख रुपए उधार लिए थे। जिसका ब्याज दस प्रतिशत प्रतिमाह था। 21 जनवरी 2021 तक वह उधारी के रुपए के एवज में 1 करोड 20 लाख रुपए लौटा चुका है। अब भी सूदखोरों द्वारा रुपए के लिए दबाव बनाया जा रहा है। रुपए न मिलने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। राहुल की शिकायत पर पुलिस ने दलजीत ङ्क्षसह, मुकेश लालवानी, राकेश मलिक, आशीष जैन और कृष्णदीप रघुवंशी के खिलाफ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 3, 4 और धारा 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
 

Created On :   23 Jan 2021 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story