आचार संहिता : होलिका दहन के दिन राजनेताओं के फोटो वाली पिचकारियों पर हुई कार्रवाई

Action on the Pitchchers display photos of the politicians
आचार संहिता : होलिका दहन के दिन राजनेताओं के फोटो वाली पिचकारियों पर हुई कार्रवाई
आचार संहिता : होलिका दहन के दिन राजनेताओं के फोटो वाली पिचकारियों पर हुई कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक तरफ जहां उपराजधानी में होलिका दहन हुआ। वहीं दूसरी ओर  बुधवार को तीन जोन में आचार संहिता के चलते राजनेताओं की फोटो वाली पिचकारी पर कार्रवाई की गई, लेकिन सिर्फ एक जोन में ही राजनेता वाली चंद पिचकारियां मिलीं। जबकि गांधीबाग जोन में टीम ने प्लास्टिक की पिचकारी का एक डिब्बा जप्त किया। वहीं हनुमान नगर की टीम को बेरंग लौटना पड़ा।

जानकारी के अनुसार सभी जोन को आदेश मिले थे कि आचार संहिता के चलते राजनेताओं वाली किसी भी प्रकार की पिचकारी और मुखौटों की बिक्री न हो। इस पर सतरंजीपुरा जोन की टीम ने 2 दुकानों से राजनेताओं की 8-10 पिचकारियों को जप्त किया और ऐसा न करने के िलए उन्हें नोटिस दिया गया। वहीं गांधीबाग में महल, बड़कस चौक और इतवारा में कार्रवाई की गई। 

वहीं सोनार ओली में संयुक्त टीम में हुई कार्रवाई में अतिक्रमण विभाग ने 2 हजार रुपए का चालान किया। इस कार्रवाई में डी.एस.पटोले सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। वहीं आशीनगर और मंगलवारी जोन में प्लास्टिक जप्त की कार्रवाई की गई। यहां दो दुकानों से 2.8 किलोग्राम प्लास्टिक जप्त कर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। 
 

Created On :   20 March 2019 10:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story