आंबेडकर भवन तोड़ने वालों पर कार्रवाई हो

Action should be taken against those who broke Ambedkar Bhavan
आंबेडकर भवन तोड़ने वालों पर कार्रवाई हो
 नागपुर आंबेडकर भवन तोड़ने वालों पर कार्रवाई हो

डिजिटल डेस्क, नागपुर | अंबाझरी स्थित डॉ. आंबेडकर सांस्कृतिक भवन तोड़ने के खिलाफ आंदोलन तीव्र होते जा रहा है। आंदोलन के दूसरा चरण में मंगलवार को इंदोरा चौक में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा गया कि. उचित समय पर संज्ञान लेकर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो यह आंदोलन, जनआंदोलन के रूप लेगा। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन (अंबाझरी) बचाव कृति समिति ने आंबेडकर भवन तोड़ने वालों पर कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही 2 दिसंबर से श्रृंखला अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। समिति के मुख्य संयोजक व पूर्व आईएएस अधिकारी किशोर गजभिये की प्रमुख उपस्थिति व डी.एम. बेलेकर की अध्यक्षता में आंदोलन किया गया। इ.मो. नारनवरे, बालू घरड़े, सुधीर वासे, राहुल परुलकर, रामभाऊ आंबुलकर, तुका कोचे, भीमराव वैद्य, पुरषोत्तम गायकवाड़, हरीश जानोरकर, भास्कर भोवते, रमेश ढवले, लहानु बंसोड, सुरेश वंजारी, रमेश घरड़े, धर्मदास मेश्राम, सिद्धार्थ उके, अनिल मेश्राम, नंदकिशोर चंभारे, बंडू नगरारे, एड. बी.जी. गजभिये, अब्दुल गफूर पाशा, मनोहर दुपारे आदि उपस्थित थे। 

 


 

Created On :   27 Nov 2022 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story